scriptइंद्रावती नदी में बड़ा हादसा: नाव पलटने से 10 महिलाओं समेत 15 बहे, 2 लापता | Boat capsizing in Indravati River 15 people drown, two missing | Patrika News

इंद्रावती नदी में बड़ा हादसा: नाव पलटने से 10 महिलाओं समेत 15 बहे, 2 लापता

locationजगदलपुरPublished: Oct 22, 2020 11:55:38 am

Submitted by:

Ashish Gupta

– आंध्र प्रदेश के सटे इलाके में इंद्रावती नदी (Boat capsizing in Indravati River) में नाव पलटने से 15 लोग बहे- इंद्रावती नदी पार कर तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने से बीजापुर (Bijapur District) से आए थे

Drowning

Drowning Death

जगदलपुर. बीजापुर जिले (Bijapur District) में आंध्र प्रदेश के सटे इलाके में इंद्रावती नदी (Boat capsizing in Indravati River) में नाव पलटने से 15 लोग बह गए। घटना के बाद से नदी में डूबी दो महिलाएं लापता हैं, जबकि अन्य लोगों को बचा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के ग्राम सोमनपल्ली निवासी 15 लोग इंद्रावती नदी पार कर तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने बीजापुर जिले के अटकुपल्ली गांव आए हुए थे।

…तो इसलिए दिवाली से पहले नवरात्र में चल रही सोने की एडवांस बुकिंग, शोरूम ग्राहकों से आबाद

कार्यक्रम के बाद शाम को सभी लोग नाव में सवार होकर नदी पार कर रहे थे तभी अचानक नाव एक पत्थर से टकराकर पलट गई। घटना की सूचना मिलने पर बचाव टीम ने 7 लोगों को सकुशल बचा लिया। वहीं दो महिलाओं कांता येलम और शांताबाई गावडे का सुराग नहीं मिल सका है। रेस्क्यू टीम मोटर बोट की सहायता से दोनों महिलाओं की तलाश कर रही है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 83.7 प्रतिशत, 24 घंटों में ठीक हुए 1,852 मरीज

ऐसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नाव को हिचकोले खाता देखकर सभी सवार घबरा गए जिससे थोड़ी देर में नाव पलट गई। इस दौरान नाव में सवार 10 महिलाओं समेत सभी 15 लोग बहने लगे। हालांकि कुछ लोग तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो