scriptBreak on the project of new airport in Jagdalpur, know the main reason | जगदलपुर में नए एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट पर ब्रेक, जानें प्रमुख वजह | Patrika News

जगदलपुर में नए एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट पर ब्रेक, जानें प्रमुख वजह

locationजगदलपुरPublished: Oct 12, 2022 08:41:05 pm

Submitted by:

Akash Mishra

एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट में डिफेंस और नगरनार प्लांट बने रोड़ा

airport
जगदलपुर के मौजूदा एयरपोर्ट से हर दिन रायपुर और हैदराबाद के लिए एलायंस की फ्लाइट उड़ान भर रही है
जगदलपुर। बस्तर जिला प्रसाशन ने 10 महीने पहले बकावंड ब्लॉक के उलनार में जिस जगह को शहर के नए एयरपोर्ट के लिए तय किया गया था, अब वहां के लिए काम आगे नहीं बढ़ पाएगा। दरअसल जिला प्रसाशन के सामने डीआरडीओ (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन) की आपत्ति आ गई है। उलनार के करीब ही गिरोला है और गिरोला में डीआरडीओ का एक बड़ा रिसर्च सेंटर सालों से संचालित हो रहा है। डीआरडीओ ने एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट पर आपत्ति करते हुए कहा है कि रक्षा क्षेत्र में उड़ान प्रतिबंधित है। एयरपोर्ट का निर्माण अगर होता है तो भविष्य में कई तरह की समस्या सामने आ सकती हैं। ऐसे में प्रसाशन को अपने प्रोजेक्ट को कहीं और आगे बढ़ाना चाहिए। डीआरडीओ की इस आपत्ति के बाद जिला प्रसाशन ने भी नई जगह की तलाश शुरू कर दी है। उलनार में 250 हेक्टेयर की जगह एयरपोर्ट के लिए फाइनल कर दी गई थी। तत्कालीन कलेक्टर रजत बंसल ने इसके लिए लंबा प्रयास किया था। इस बीच यह जानकारी भी एयरपोर्ट सूत्रों से मिली है कि उलनार में एयरपोर्ट बनने पर नगरनार स्टील प्लांट भी एक बड़ी बाधा बन रहा था। फ्लाइंग जोन में प्लांट की चिमनियां आ रहीं थीं जिनकी ऊंचाई एयरपोर्ट नियमों के अनुसार नहीं हैं। इस तरह देखें तो इस प्रोजेक्ट में डीआरडीओ और एनएमडीसी प्लांट बड़ा रोड़ा बन चुके हैं। उलनार में एयरपोर्ट बनने की संभावना लगभग खत्म हो चुकी है। अब जिला प्रसाशन और जगदलपुर एयरपोर्ट प्रबंधन नई जगह की तलाश में जुट गया है। बताया जा रहा है कि नियानार के अलावा दो से तीन और जगहों को फाइनल कर उनका सर्वे करवाया जाएगा। उसके बाद सरकार एक जगह फाइनल कर वहां एयरपोर्ट का निर्माण करवाएगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.