ऐतिहासिक बस्तर दशहरा में फूल रथ की पहली परिक्रमा हुई पूरी
जगदलपुरPublished: Oct 17, 2023 03:01:54 pm
Jagdalpur News: ऐतिहासिक बस्तर दशहरा में सोमवार को फूल रथ की पहली परिक्रमा देर रात को पूरी हुई।


ऐतिहासिक बस्तर दशहरा में फूल रथ की पहली परिक्रमा हुई पूरी
जगदलपुर। Chhattisgarh News: ऐतिहासिक बस्तर दशहरा में सोमवार को फूल रथ की पहली परिक्रमा देर रात को पूरी हुई। रथ निर्माण में देरी की वजह से पहली बार फूलरथ की परिक्रमा रात 10 बजे से शुरु की गई, जबकि 6 बजे से परिक्रमा शुरु हो जाना था। कारीगरों के द्वारा रथ का निर्माण शाम 7 बजे तक खत्म हुआ। इसके बाद रथ की सजावट में दो से तीन घंटे लग गए।