scriptCessna Caravan 208 B air journey nearest airport of Bastar | रोमांचक यात्रा: बस्तर के सबसे करीबी एयरपोर्ट से यह हवाई सफर है बेहद खास, जानें खासियत | Patrika News

रोमांचक यात्रा: बस्तर के सबसे करीबी एयरपोर्ट से यह हवाई सफर है बेहद खास, जानें खासियत

locationजगदलपुरPublished: Nov 20, 2022 11:10:44 am

Submitted by:

CG Desk

essna Caravan 208 B: बस्तर के लोग जगदलपुर से फिलहाल एटीआर श्रेणी के विमान से उड़ान भर रहे हैं। यह एक 72 सीटर विमान है। इसके अलावा भी ज्यादातर लोगों का अनुभव बड़े बोइंग विमान का है लेकिन जगदलपुर के सबसे करीबी एयरपोर्ट जैपुर (ओडिशा)से शुरू हुई इंडिया वन एयर की सर्विस बेहद खास बन चुकी है।

.

Cessna Caravan 208 B: बस्तर के लोग जगदलपुर से फिलहाल एटीआर श्रेणी के विमान से उड़ान भर रहे हैं। यह एक 72 सीटर विमान है। इसके अलावा भी ज्यादातर लोगों का अनुभव बड़े बोइंग विमान का है लेकिन जगदलपुर के सबसे करीबी एयरपोर्ट जैपुर (ओडिशा)से शुरू हुई इंडिया वन एयर की सर्विस बेहद खास बन चुकी है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यह सर्विस जैपुर से विशाखापट्टनम और भुवनेश्वर के लिए एक 9 सीटर विमान के साथ शुरू हुई है। इस विमान का नाम सेसना कैरावैन 208 बी है। इस फ्लाइट की बनावट की वजह से ही यह सफर बेहद रोमांचक है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.