scriptCG Board Exam Board exams from tomorrow, 363 centers in Bastardivision | CG Board Exam: बोर्ड की परीक्षाएं कल से, बस्तर संभाग में बने 363 सेंटर, 63654 छात्र देंगे पेपर | Patrika News

CG Board Exam: बोर्ड की परीक्षाएं कल से, बस्तर संभाग में बने 363 सेंटर, 63654 छात्र देंगे पेपर

locationजगदलपुरPublished: Feb 28, 2023 11:21:49 am

Submitted by:

CG Desk

CG Board Exam: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल दो साल के बाद पहले की तरह 10वीं-12वीं की परीक्षाएं लेने जा रहा है। पहले की तरह छात्रों को अपने स्कूलों से अलग दूसरे स्कूल में जाकर परीक्षा देनी होगी। बोर्ड ने संभाग के सभी सातों जिलों के लिए सेंटर बना दिए हैं।

CG Board Exam
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल

CG Board Exam: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल दो साल के बाद पहले की तरह 10वीं-12वीं की परीक्षाएं लेने जा रहा है। पहले की तरह छात्रों को अपने स्कूलों से अलग दूसरे स्कूल में जाकर परीक्षा देनी होगी। बोर्ड ने संभाग के सभी सातों जिलों के लिए सेंटर बना दिए हैं। इस साल सात जिले में कुल 363 सेंटर बोर्ड ने बनाए हैं। इन सेंटर्स में 63 हजार 654 छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षा देंगे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.