CG Election 2023 : मतदान से पहले नक्सलियों ने बस्तर में अपने प्रभाव वाले इलाके में उत्पात बढ़ाया, अब तक चार हत्याएं
जगदलपुरPublished: Nov 04, 2023 05:00:30 pm
CG Election 2023 : राज्य में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं।


मतदान से पहले नक्सलियों ने बस्तर में अपने प्रभाव वाले इलाके में उत्पात बढ़ाया
जगदलपुर। CG Election 2023 : राज्य में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण में बस्तर की 12 सीटों पर चुनाव होना है। बस्तर के लिए अलग चरण तय करने का मुख्य कारण यहां की संवेदनशीलता है। हर चुनाव में नक्सली यहां पर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। इस बार भी वे इसी फिराक में हैं और लगातार धमकीभरे पर्चे जारी कर रहे हैं। बस्तर संभाग में चुनाव के दौरान अब तक चार ग्रामीणों की नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में हत्या कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कांकेर में हुई सभा से पहले जिले के मोरखंडी गांव में तीन ग्रामीणों को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार डाला। इसी तरह बीजापुर में गुरुवार को गलगम निवासी एक ग्रामीण को नक्सलियों ने मार डाला।