scriptCG News: बस्तर जिले में पुलिसिंग को और बेहतर बनाने का होगा प्रयास, शिकायतों का होगा त्वरित निराकरण | CG News: Police de-addiction campaign will run in Bastar | Patrika News
जगदलपुर

CG News: बस्तर जिले में पुलिसिंग को और बेहतर बनाने का होगा प्रयास, शिकायतों का होगा त्वरित निराकरण

CG News: बस्तर जिले में प्रत्येक व्यक्ति तक पुलिस की सहायता पहुंचे और कानून व्यवस्था पर आम जनता पर भरोसा दिलाने के लिये शीघ्र ही चालित थाना की शुरूआत करने की बात कही है।

जगदलपुरFeb 14, 2025 / 01:06 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: मंगलवार को बस्तर जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने अपना पद भार संभाल लिया। उन्हें निवर्तमान पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने विधिवत जिले का पदभार सौंपा। इस अवसर पर पत्रिका की टीेम ने नये पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उनसे बस्तर जिले में कानून व्यवस्था और आने वाले समय पर किये जाने वाले कार्यों पर बातचीत करते हुए पुलिसिंग और और बेहतर बनाने टीम वर्क के रूप में काम करने की बात कही।

CG News: बेसिक पुलिसिंग पर जोर

नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक ने बस्तर जिले में बेसिक पुलिसिंग पर जोर देने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि पुलिस आम जनता से बेहतर तरीके से तालमेल करते हुए कानून व्यवस्था को और मजबूत करते हुए इंटेलिजेंस पर फोकस रहेगा।

महिलाओं को मिलेगा त्वरित न्याय

पुलिस अधीक्षक ने बस्तर में महिला उत्पीड़न की शिकायत पर जांच व कार्रवाई के लिये महिला पुलिस की टीम गठन करने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं व युवतियों की सुरक्षा के लिये महिला सुरक्षा टीम के गठन किया जायेगा।
यह भी पढ़ें

Bastar Gocha Mahaparv: एकादशी पूजा के साथ आज गोंचा महापर्व का होगा परायण

पुलिस को संसाधन मुहैया कराएंगे

समय में बस्तर की पुलिस टीम बेहतर काम कर रही है। इसे आगे भी जारी रखने पर काम किया जायेगा। कुछ समय से जिले में आम जनता पर पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। शहरी और ग्रामीण इलाके के लोगों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने पुलिस टीम को संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे।

चलित थाना से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की तैयारी

CG News: बस्तर जिले में प्रत्येक व्यक्ति तक पुलिस की सहायता पहुंचे और कानून व्यवस्था पर आम जनता पर भरोसा दिलाने के लिये शीघ्र ही चालित थाना की शुरूआत करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के साथ साथ कई विकासोन्मुखी कार्यक्रम चलायेगी। गामीणों की समस्याओं को जानकर उनके निराकरण की दिशा में काम करेगी।
पुलिस अधीक्षक ने बस्तर जिले को नशा मुक्त करने चलाए जाने वाले अभियान में एनजीओ की मदद लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रहे नशा को रोकने लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए वह प्रशासन के अलावा कई एनजीओ को नशा मुक्ति केन्द्र खोलने की पहल करने और मदद किये जाने की बात कही।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: बस्तर जिले में पुलिसिंग को और बेहतर बनाने का होगा प्रयास, शिकायतों का होगा त्वरित निराकरण

ट्रेंडिंग वीडियो