CG News: बस्तरवासियों को मिलेंगी खुशखबरी
सांसद ने आगे कहा कि अब आने वाले समय में
जगदलपुर से सुकमा तक पुरी नई सड़क बनाई जाएगी। वहीं तेलंगाना तक सड़क को बेहतर बनाने का काम किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि जनवरी में बस्तरवासियों को कई खुशियां मिलेंगी। इसमें जगदलपुर से रायपुर तक फोरलेन सड़क हो या फिर हवाई यात्रा में विस्तार हो। इसके साथ ही रावघाट रेल लाइन के लिए भी जल्द ही खुशखबरी बस्तरवासियों को मिलेंगी।
बस्तर ओलंपिक के समापन में पहुंचेंगे गृहमंत्री शाह, नक्सल पीड़ितों से मिलेंगे
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि बस्तर में चार दशकों से नक्सलवाद अपने पैर जमा रहा था। लेकिन भाजपा की सरकार दृढ़ इच्छाशक्ति से इसे खत्म करने की दिशा में काम कर रहा है। (Chhattisgarh News) जल्द ही देश के गृहमंत्री अमित शाह भी बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में आएंगे। दिल्ली में भी उन्होंने नक्सल पीड़ितों से मुलाकात की थी यहां आकर भी वे उनसे मिलेंगे और बस्तर से नक्सलवाद खत्म करने के लिए आधिकारियों से भी मुलाकात कर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।
नक्सलवाद के खात्मे के लिए साम, दाम, दंड, भेद
CG News: बस्तर में लंबे समय से स्थानीय लोगों को गुमराह करके
नक्सली अपने संगठन में जोड़ रहे थे। कठोर कार्रवाई नहीं होने से वे लगातार मजबूत होते चले गए। लेकिन अब लगातार नक्सलियों का प्रहार हो रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार नक्सलियों को लगातार निशाना बना रही है। नक्सलियों को खत्म करने के लिए साम, दाम, दंड, भेद जैसे सभी हथकंडे अपनाए जाएंगे और बस्तर में शांति लाई जाएगी। डबल इंजन की सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है।