scriptआपके बच्चे भी दे रहे हैं बोर्ड परीक्षा, पढ़ाई में नहीं लगता मन, शिक्षा विभाग ने जारी किया मनोचिकित्सक का नंबर, एक्जाम टेंशन होगा छूमंतर | CGBSEreleased No. of psychiatrist to overcome board exam stress | Patrika News

आपके बच्चे भी दे रहे हैं बोर्ड परीक्षा, पढ़ाई में नहीं लगता मन, शिक्षा विभाग ने जारी किया मनोचिकित्सक का नंबर, एक्जाम टेंशन होगा छूमंतर

locationजगदलपुरPublished: Feb 26, 2020 11:30:54 am

Submitted by:

Badal Dewangan

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस साल हेल्पलाइन नंबर की बजाय विशेषज्ञों के पर्सनल नंबर किए जारी

आपके बच्चे भी दे रहे हैं बोर्ड परीक्षा, पढ़ाई में नहीं लगता मन, शिक्षा विभाग ने जारी किया मनोचिकित्सक का नंबर, एक्जाम टेंशन होगा छूमंतर

आपके बच्चे भी दे रहे हैं बोर्ड परीक्षा, पढ़ाई में नहीं लगता मन, शिक्षा विभाग ने जारी किया मनोचिकित्सक का नंबर, एक्जाम टेंशन होगा छूमंतर

जगदलपुर. माध्यमिक शिक्षा मंडल पिछले तीन साल से बोर्ड परीक्षाओं के दौरान छात्रों की मदद के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था करता रहा है। इस साल भी बोर्ड की तरफ से यह व्यवस्था की गई है लेकिन इस बार बोर्ड ने एक नंबर नहीं बल्कि उन सभी शिक्षकों और विशेषज्ञों के नंबर जारी कर दिए हैं जो छात्रों की शंका का समाधान करेंगे।

पर्सनल नंबर जारी होने से यह दिक्कत पेश नहीं आएगी
खास बात ये भी है कि इस साल छात्रों की फोन पर ही काउंसलिंग भी की जाएगी। उन्हें अगर किसी भी तरह का मानसिक तनाव होता है तो वे तय समय पर बोर्ड के द्वारा नियुक्त किए गए मनोविज्ञानी से बातचीत कर सकते हैं। हालांकि एक नंबर की जगह हर विशेषज्ञ का अलग-अलग नंबर जारी किए जाने को लेकर छात्रों के बीच से मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है। जबकि बोर्ड का इसे लेकर कहना है कि पूर्व के वर्षों में एक नंबर जारी किए जाने से फोन कई बार कनेक्ट नहीं हो पाता था। पर्सनल नंबर जारी होने से यह दिक्कत पेश नहीं आएगी।

पढ़ाई में मन नहीं लगता, एकाग्रचित नहीं रहते तो इनसे करें संपर्क
इस बार बोर्ड ने हेल्प डेस्क का नाम बदलकर सॉल्यूशन डेस्क कर दिया है। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि छात्रों की मदद करने से ज्यादा उन्हें समस्या के समाधान के बारे में बताना है। मनोविज्ञानी एन कुरियन के मोबाइल नंबर 8962848388 पर संपर्क करके छात्र काउंसलिंग का हिस्सा बन सकते हैं। ऐसे छात्र जो परीक्षा को लेकर बेहद तनावग्रस्त हैं। परेशान हैं, हताश हैं, पढ़ाई में मन नहीं लगता, परीक्षा का डर सताता है और पढऩे पर कुछ भी याद नहीं रहता उनके लिए यह काउंसलिंग नंबर कारगर साबित होगा। सोल्यूशन डेस्क के संयोजक संजय कुमार एक्का बनाए गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो