scriptकड़े सुरक्षा के बीच शुरू हुई मतगणना तीसरे राउंड में कांग्रेस के राजमन बेंजाम 2000 से अधिक मतों से चल रहे आगे | Chitrakot by election Counting Rajman of Congress islead by 2000 vote | Patrika News

कड़े सुरक्षा के बीच शुरू हुई मतगणना तीसरे राउंड में कांग्रेस के राजमन बेंजाम 2000 से अधिक मतों से चल रहे आगे

locationजगदलपुरPublished: Oct 24, 2019 09:44:59 am

Submitted by:

Badal Dewangan

सुबह 8 बजे पहले डाकमतों की गणना चल रही है वहीं 8.30 से मतों की गणना शुरू हो चुकी है।
 

कड़े सुरक्षा के बीच शुरू हुई मतगणना तीसरे राउंड में कांग्रेस के राजमन बेंजाम 2000 से अधिक मतों से चल रहे आगे

कड़े सुरक्षा के बीच शुरू हुई मतगणना तीसरे राउंड में कांग्रेस के राजमन बेंजाम 2000 से अधिक मतों से चल रहे आगे

जगदलपुर . चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना सवेरे 8 बजे से शुरू हो चुकी है। सबसे पहले 8 बजे से डाक मतपत्रों की गिनती हुई, उसके बाद 8.30 बजे से ईव्हीएम मशीन से गणना प्रारंभ हो गई।। तीसरे राउंड में कांग्रेस के राजमन बेंजाम 2300 वोटों से आगे चल रहे हैं।
17 चक्रों में पूरी होगी प्रक्रिया
मतगणना 14 टेबलों पर होगी। प्रत्येक टेबल में एक गणना सहायक, एक गणना पर्यवेक्षक व एक माईक्रो आब्जर्वर होंगे। ये सभी महिला कर्मचारी हैं, जो मतगणना की पूरी कार्यवाही करेंगी। मतगणना कुल 17 चक्रोंं में पूरी होगी। इसके बाद रेण्डमली पांच वीवीपेट की पर्चियों की गिनती की जाएगी। मतगणना के दौरान टेबल के सामने अभ्यर्थी अथवा उनके अभिकर्ता उपस्थित रह सकते हैं।

मोबाइल प्रतिबंधित
प्रत्याशी, मतगणना एजेंट, मतगणना कर्मी सहित किसी भी अधिकारी या कर्मचारी अथवा मीडिया प्रतिनिधि के लिए मतगणना कक्ष में मोबाइल फ ोन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। आयोग द्वारा प्रदत्त प्राधिकार पत्रधारी मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मतगणना केन्द्र में एक मीडिया सेंटर भी होगा, यहां वे अपने मोबाइल फ ोन रख सकेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो