scriptआज दंतेवाड़ा में थम जाएगा चुनावी बिगुल, चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव इस तारीख को, आचार सहिंता लागू | Chitrakote bypoll date announced, campaigning stopped in Dantewada | Patrika News

आज दंतेवाड़ा में थम जाएगा चुनावी बिगुल, चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव इस तारीख को, आचार सहिंता लागू

locationजगदलपुरPublished: Sep 21, 2019 01:00:39 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

दंतेवाड़ा में चुनावी बिगुल शांत होने के बाद अब चित्रकोट विधानसभा की बारी है। इलेक्शन कमीशन ने लागू की आचार सहिंता

आज दंतेवाड़ा में थम जाएगा चुनावी बिगुल, चित्रकोट विधानसभा का उपचुनाव इस तारीख को, आचार सहिंता लागू

आज दंतेवाड़ा में थम जाएगा चुनावी बिगुल, चित्रकोट विधानसभा का उपचुनाव इस तारीख को, आचार सहिंता लागू

दंतेवाड़ा. दंतेवाड़ा उपचुनाव में अब मात्र एक दिन ही शेष रह गया है। आचार सहिंता लागू होते ही चुनाव प्रचार प्रसार जोरो से शुरू हो गया था। जिसमें जाजनीतिक पार्टियां अपने राजनीति के धुरंधरों के साथ पूरे दंतेवाड़ा में रोड शो में जुटी थी। वहीं चित्रकोट में होने वाले उपचुनाव की तारीख भी इलेक्शन कमीशन ने तय कर दी है।

रोड शो पर रोक
ज्ञात हो कि, दंतेवाड़ा में विधायक के लिए होने वाले उपचुनाव में अब केवल ४८ घंटे ही शेष रह गए है। वहीं नियम के अनुसार चुनाव के 48 घंटे पूर्व ही प्रचार प्रसार बंद हो जाते हैं। रोड शो पर रोक लगा दी जाती है। कोई भी पार्टी किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार नहीं कर सकती।

चित्रकोट में आचार संहिता लागू
वहीं अगर चित्रकोट विधासनसभा की बात करें तो वहां भी आज से आचार सहिंता लागूे कर दी गई है। चित्रकोट में चुनाव 21 अक्टूबर को होने हैं। और मतगणना २४ अक्टूबर को की जाएगी जिसके मद्देनजर पूरे बस्तर में आचार सहिंता लागू कर दी गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो