scriptCoconut rich in minerals, panacea for heart patients | मिनरल्स से भरपूर कोेकोनट, हार्ट के रोगियों के लिये रामबाण | Patrika News

मिनरल्स से भरपूर कोेकोनट, हार्ट के रोगियों के लिये रामबाण

locationजगदलपुरPublished: Sep 17, 2023 12:18:23 pm

Submitted by:

Manoj Sahu

जगदलपुर इन दिनों शहर के चौक चौराहों पर नारियल पानी के स्टाल बढ़ते जा रहे हैं। नारियल पानी प्रेग्नेंसी और पीलिया में सबसे अधिक फायदेमंद है। इसके पानी पीने से कई तरह की बीमारियां दूर होती हैं। नारियल पानी में पाये जाने वाले इलेक्ट्रोलाइट्स, लॉरिक एसिड, पोटैशियम, मैग्नीशियम और जिंक शरीर के इम्यून सिस्टम को बढ़ाता है, और शरीर को रोगों से लड़ने के लिए मजबूत बनता है। इसके सेवन से एचडीएल बढ़ता है और एलडीएल खत्म होती है। जिससे हार्ट के रोगियों को फायदा मिलता है। इसका सेवन किसी भी मौसम में किया जा सकता ह

स्कीन और हेयर के लिये टॉनिक का काम करती है नारियल पानी
शहर में बढ़ता जा रहा है नारियल पानी को पसंद करने वालों की संख्या
किडनी के लिए रामबाण है नारियल पानी

शरीर में किडनी सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है । वर्तमान दौर में असंतलित खानपान से किडनी के सेहत पर असर पड़ता है। नारियल पानी किडनी को दुरूस्त रखन में काफी सहायक होता है। एक कप नारियल पानी में 600 मिलीग्राम पोटैशियम और 60 मिलीग्राम मैग्नीशियम मिलता है। यह पूरे दिन की डाइट का 16 प्रतिशत पोटैशियम होता है, जो किडनी और मांसपेशियों के लिए आवश्यक होता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.