नवरात्रि पर आचार संहिता का होगा पालन, पंडाल के आसपास प्रचार बैनर की मनाही
जगदलपुरPublished: Oct 12, 2023 11:02:58 pm
जगदलपुर। नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता लागू कर दी है। वहीं 15 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो रही है। केलेक्टोरे कार्यालय के आस्था हाल में नवरात्रि पर्व के दौरान आचार संहिता को पालन कराने अनुविभागीय अधिकारी और सीएसपी ने दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारियों की बीच बैठक हुई। जिसमें आदर्श आचार संहिता और सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाईन का पालन करने निर्देशित किया गया। इस बैठक में 50 से अधिक दुर्गा पंडाल के पदाधिकारी व सदस्य उपिस्थत हुए।


सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सड़क नहीं होगी अवरुद्ध, तेज ध्वनि पर होगी राजसात की कार्रवाई
सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सड़क नहीं होगी अवरुद्ध निर्वाचन आयोग की आचार संहिता के नियमों का पालन करने को लेकर चर्चा हुई। अनुविभागीय अधिकारी नंद कुमार चौबे ने कहा कि आचार संहिता के दौरान किसी भी धार्मिक कार्यक्रम का उपयोग राजनीतिक लाभ के लिए नहीं किया जाएगा। इसका विशेष ध्यान आयोजनकर्ताओं को रखना होगा। इसके अलावा नवरात्रि पर्व के दौरान दुर्गा स्थापना पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सड़क अवरुद्ध नहीं की जा सकती है। ऐसा करने पर कार्रवाई होगी। दुर्गा समितियों को वालंटियर नियुक्त करना होगा, जिनका काम विसर्जन के दौरान व्यवस्था बनाए रखने और रास्ता अवरोध नहीं होने देने में सहयोग करना होगा। समिति के किन्हे वालंटियर नियुक्त किया है, उनके नाम और नंबर की जानकारी देनी होगी।