scriptCollege management sent notice to Indian students studying from Ukrain | यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को कॉलेज प्रबंधन ने भेजा नोटिस, कहा- डिग्री चाहिए तो आना ही पड़ेगा | Patrika News

यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को कॉलेज प्रबंधन ने भेजा नोटिस, कहा- डिग्री चाहिए तो आना ही पड़ेगा

locationजगदलपुरPublished: Feb 23, 2023 06:43:43 pm

Submitted by:

CG Desk

Jagdalpur News: पिछले साल यूक्रेन में जिन छात्रों ने अपना मेडिकल का कोर्स पूरा कर लिया है, उन छात्रों को दिल्ली बुलाकर डिग्रियां प्रदान की जा रही हैं। वहीं, अन्य सेमेस्टर के छात्रों के लिए यूक्रेन के कीव के नेशनल मेडिकल कॉलेज ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि, यदि उन्हें डिग्री चाहिए तो उन्हें यूक्रेन जाकर परीक्षा देनी होगी।

यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को कॉलेज प्रबंधन ने भेजा नोटिस
यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को कॉलेज प्रबंधन ने भेजा नोटिस फ़ाइल फोटो

Jagdalpur News: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध(Russia-Ukraine War) अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ कि इधर यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को वापसी का फरमान जारी कर दिया गया है। ये छात्र अब इसी ऊहापोह में हैं कि क्या करें। इनके सामने जान का खतरा और दूसरी तरह पढ़ाई दोनों आमने सामने आ कड़ी है। दरअसल, कीव के नेशनल मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने यह नोटिफिकेशन भेजा है कि अगर मेडिकल की डिग्री चाहिए तो इन छात्रों को यूक्रेन आना पड़ेगा। अब इस नोटिस से सभी छात्र बुरी तरह घबरा गए हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.