कोरोना से ठीक होने वालों में सांस लेने में तकलीफ, चिंता और मानसिक रोग की आ रही हैं शिकायतें
कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भले ही तेजी से बढ़ रही हो लेकिन मेकाज के हालिया ट्रीटमेंट से जो ठीक हुए मरीजों में लक्षण नजर आ रहे हैं वह परेशानी बढ़ाने वाले हैं।

जगदलपुर . बस्तर में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भले ही तेजी से बढ़ रही हो लेकिन मेकाज के हालिया ट्रीटमेंट से जो ठीक हुए मरीजों में लक्षण नजर आ रहे हैं वह परेशानी बढ़ाने वाले हैं। यह जानकारियां यही बता रही है कि भले कोरोना से लोग ठीक हो रहे हैं, लेकिन आज भी कईयों का जीवन सामान्य नहीं हो पाया है।
दरअसल सांस लेने में दिक्कत, चिंता, थकान, डिप्रेशन व मानसिक रोग जैसे वे लक्षण हैं जो कोरोना से ठीक होने के बाद भी लोगों में देखने को मिल रहे हैं। मेकाज के हाल ही में खुले पोस्ट कोविड ओपीडी सेंटर में पहुंच रहे मरीज कुछ ऐसी ही शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं ऐसे लोगों की संख्या इक्का-दुक्का नहीं बल्कि 25 से अधिक पहुंच गई है।
बताया जा रहा है कोरोना से ठीक हुए अधिकतर मरीजों में इस तरह की शिकायत आ रही है कि लेकिन इनमें से कई पीएससी, सीएससी व महारानी में जाकर इलाज करवा रहे है इसलिए इनकी जानकारियां नहीं पहुंच रही है। नहीं तो यह आंकड़े सैकड़ों में हो सकते हैं।
अच्छी बात यह है कि ऐसे मरीजों के लिए मेकाज में पोस्ट कोविड ओपीडी की शुरुआत की गई है। जहां चेस्ट क्लिनिकल सायकोलॉजिस्ट और चेस्ट फिजीशियन ऐसे लोगों का इलाज कर रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jagdalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज