scriptपालक बोले शिक्षा मंत्री से- निर्मल विद्यालय में री एडमिशन के नाम पर हम लूटे जा रहे, कुछ करिए | complent about Re Admission to education minister | Patrika News

पालक बोले शिक्षा मंत्री से- निर्मल विद्यालय में री एडमिशन के नाम पर हम लूटे जा रहे, कुछ करिए

locationजगदलपुरPublished: Jul 08, 2019 11:21:51 am

Submitted by:

Akash Mishra

पालकों की मांग पर मंत्री ने विधायक से कहा- तत्काल मामला सुलझाएं

education minister

पालक बोले शिक्षा मंत्री से- निर्मल विद्यालय में री एडमिशन के नाम पर हम लूटे जा रहे, कुछ करिए

जगदलपुर। शहर के निर्मल विद्यालय में री एडमिशन के नाम पर पालकों से लूट जारी है। इसकी शिकायत कई बार कलक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रविवार को शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टीकाम जब जगदलपुर पहुूंचे तो उनसे पालकों ने मुलाकात की और स्कूल में एडमिशन के नाम पर जारी खुली लूट की शिकायत की। पालकों ने मंत्री से कहा कि निर्मल विद्यालय प्रबंधन हर साल री एडमिशन के नाम पर हमें लूट रहा है। इस मामले में आप कुछ करिए। इसके बाद मंत्री ने विधायक रेखचख्ंद जैन को मामला तत्काल सुलझाने के लिए निर्देशित किया। पालकों ने मंत्री को बताया कि शहर के निजी स्कूल निर्मल विद्यालय में री एडमिशन और फीस में मनमाना बढ़ोतरी से वे परेशान हैं। नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बाद फस्र्ट में जाने पर दोबारा री एडमिशन के नाम पर 4750 रुपए मांगे जाते हैं। जबकि हमारे बच्चे उसी स्कूल में पढ़ रहे हैं जब उसी स्कूल में पड़ रहे हैं तो दोबारा री एडमिशन के नाम से 4750 क्यों लिया जा रहा है। साथ ही हर साल निर्मल में मासिक फीस में बेतहाशा वृद्धि की जा रही है जो कि गलत है। इसके अलावा ऐसी पुस्तकों से पढ़ाई करवाई जाती है जो जो बाजार में नहीं मिलती है। स्कूल प्रबंधन खुद पुस्तकें विक्रय कर रहा है वो भी भिलाई की किसी एजेंसी के जरिए। इन सभी विषयों को लेकर जिला प्रशासन और जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की गई है लेकिन हम पालको की परेशानियों पर ध्यान नही दिया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो