scriptकांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने किया वोट, कहा 20 हजार से अधिक वोटों से जीतेंगें, बस्तर होगी भाजपा मुक्त | Congress candidate Rajman Benzam cast vote in Chitrakote bypolls | Patrika News

कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने किया वोट, कहा 20 हजार से अधिक वोटों से जीतेंगें, बस्तर होगी भाजपा मुक्त

locationजगदलपुरPublished: Oct 21, 2019 09:11:21 am

Submitted by:

Badal Dewangan

कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने पूरे परिवार के साथ वोट किया, कहा जीतकर भाजपा के १५ साल के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करूंगा

कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने किया वोट, कहा 20 हजार से अधिक वोटों से जीतेंगें, बस्तर होगी भाजपा मुक्त

कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने किया वोट, कहा 20 हजार से अधिक वोटों से जीतेंगें, बस्तर होगी भाजपा मुक्त

जगदलपुर. चित्रकोट उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे हैं। वोट डालने के बाद राजमन ने कहा कि, हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है। हर विधानसभा क्षेत्र में ५० कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों में जोश भरा है।

यह भी पढ़ें

चित्रकोट उपचुनाव: शुरू हुआ मतदान, पहला मत देकर महिला ने कहा लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेकर अच्छा लग रहा है

शांतिपुर्ण चुनाव के लिए हुई है तैयारी
916 मतदान कर्मी कराएंगे मतदान चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 229 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 213 मतदान केन्द्र बस्तर जिले में और 16 मतदान केन्द्र सुकमा जिले में स्थित हैं। इन मतदान केन्द्रों के लिए 916 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें पीठासीन के साथ ही मतदान दल के तीन और अधिकारी शामिल हैं।

मतदान केंद्रों की स्थिति
निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए 58 संवेदनशील मतदान केन्द्रों में माईक्रो आब्जर्वर भी तैनात रहेंगे। संवदेनशील मतदान केन्द्र चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के लिए बनाए गए 229 मतदान केन्द्रों में 70 अतिसंवेदनशील, 93 संवेदनशील, 28 राजनैतिक संवेदनशील और 38 सामान्य मतदान केन्द्र हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो