विश्वभर में फैले महामारी का दिख रहा अलग इफेक्ट, जो कानून से नहीं डरे, उन्हें कोरोना ने डराया
आधे से अधिक फोर्स को पुलिस अधिकारियों ने सड़क में उतार दिया है। लेकिन थानों में 2 से तीन जवान रखे गए हैं।

जगदलपुर. कोरोना महामारी के खतरों का एक अलग ही इफेक्ट देखने का को मिल रहा है। जहां लोग अपने घरों में है, उन्हें बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। जिससे बस्तर जिले में अपराधिक मामलों में 90 फीसदी तक कमी आई है। अब ये कहा जा सकता है कि, जिन अपराधियों को कानून और पुलिस का डर नहीं था उन्हें कोरोना ने डरा दिया है।
अनसुलझे केस का रिकार्ड जुटा रहा विभाग
आधे से अधिक फोर्स को पुलिस अधिकारियों ने सड़क में उतार दिया है। लेकिन थानों में 2 से तीन जवान रखे गए हैं। जिसके पास कोई मामला नहीं आ रहा है मगर उन्हें हिदायत दी गई कि, वे पेंडिंग व अनसुलझें मामलों पर इन दिनों काम करें।
चोरी और सड़क हादसे जैसे मामले में कमी
बस्तर में सबसे ज्यादा मामले चोरी और सड़क हादसे के आते हैं लेकिन जब कोरोना वायरस को लेकर लाॅकडाउन हुआ है। चोरी व सड़क हादसे जैसे मामले न के बराबर हो रहे है।
आंकड़ों से समझे कमी
सामान्य हफ्ते में होने वाले मामलों में चोरी 05, एक्सीडेंट 50, मारपीट के 18 मामले आते रहें। वहीं पिछले हफ्ते में आने वाले मामलों में चोरी 01, एक्सीडेंट 12 वहीं मारपीट के मामले 04 ही दर्ज हुए है।
अब पाइए अपने शहर ( Jagdalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज