जगदलपुर

ठंड में बढ़ेगा कोरोना संक्रमण का दायरा, चार महीने ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत

ठंड का मौसम (Cold weather) शुरू होने को है लेकिन इस साल ठंड का मौसम चिंताएं लेकर आ रहा है। दरअसल कोरोना काल वाले इस ठंड के मौसम में कोरोना वायरस (Corona Virus) के फैलाव का खतरा बढ़ गया है।

जगदलपुरOct 26, 2020 / 09:14 am

Bhawna Chaudhary

Most corona patients in 22 wards of Jabalpur

जगदलपुर. ठंड का मौसम (Cold weather) शुरू होने को है लेकिन इस साल ठंड का मौसम चिंताएं लेकर आ रहा है। दरअसल कोरोना काल वाले इस ठंड के मौसम में कोरोना वायरस (Corona Virus) के फैलाव का खतरा बढ़ गया है। कोरोना वायरस जब देश में पहली बार रिपोर्ट किया गया तब प्रचंड गर्मी पड़ रही थी। इसके बावजूद इसके फैलाव में कोई कमी नहीं आई लेकिन अब जबकि ठंड का मौसम आ रहा है तो इसके संक्रमण की गति में 5 से 7 फीसदी का इजाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में जरूरी है कि विशेष सावधानी बरती जाए।

आने वाले चार महीनों तक खास एहतियात के साथ ही हमें आगे बढना होगा। मेडिकल कॉलेज जगदलपुर के डॉ नवीन दुल्हानी कहते हैं कि ठंड में किसी भी वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता है। ऐसे में कोरोना के वायरस को भी ठंड से मदद मिलेगी।

ठंड में जरूरी है कि हम अपने इम्युन सिस्टम को मजबूत करें और कोरोना से जुड़ी गाइड लाइन का पूरी इमानदारी के साथ पालन करें। आने वाले चार महीने सबसे कठिन हैं। अगर इन चार महीनों को पार कर लिया तो आगे वैक्सिन आने की भी संभावना है और वायरस का असर भी कमजोर पड़ सकता है।

Home / Jagdalpur / ठंड में बढ़ेगा कोरोना संक्रमण का दायरा, चार महीने ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.