scriptदक्षिण भारत को शहर से जोडऩे वाले इस पुल की हालत ऐसी, तस्वीरें देख आप कहेंगे कभी भी हो सकती है अनहोनी | Countless pits in Indravati Pool on National Highway 30 in Jagdalpur | Patrika News

दक्षिण भारत को शहर से जोडऩे वाले इस पुल की हालत ऐसी, तस्वीरें देख आप कहेंगे कभी भी हो सकती है अनहोनी

locationजगदलपुरPublished: Sep 26, 2019 12:03:46 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

32 साल पुराने 412 मीटर लंबे नए पुल पर 45 गड्ढे, सरिए भी निकले बाहर, हादसे की आशंका
 

दक्षिण भारत को शहर से जोडऩे वाले इस पुल की हालत ऐसी, तस्वीरें देख आप कहेंगे कभी भी हो सकती है अनहोनी

दक्षिण भारत को शहर से जोडऩे वाले इस पुल की हालत ऐसी, तस्वीरें देख आप कहेंगे कभी भी हो सकती है अनहोनी

जगदलपुर. दक्षिण भारत को शहर व यहां से होते हुए राजधानी रायपुर को जोडऩे वाले नेशनल हाइवे 30 के रास्ते में आने वाले इंद्रावती नदी पर बने पुल की हालत जर्जर हो गई है। स्थिति ये है कि 32 साल पुराने 412 मीटर लंबे पुल पर करीब 45 गड्ढे है। पुल बनाने के दौरान लगाए गए लोहे के सरिए और एंगल भी बाहर निकल आए हैं। ऐसे में हादसों की आशंका बढ़ गई है।

दक्षिण भारत को शहर से जोडऩे वाले इस पुल की हालत ऐसी, तस्वीरें देख आप कहेंगे कभी भी हो सकती है अनहोनी

राष्ट्रीय राजमार्ग के ईई ने नहीं उठाया फोन
इंद्रावती नदी पर 1987 में 4 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया गया था, जिसकी लंबाई 412 मीटर और चौड़ाई 10.5 मीटर है। अब पुल की हालत ये हो गई है कि जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। तेज रफ्तार से निकलने वाली गाडिय़ों से पुल में कंपन पैदा हो रही है। इसके साथ ही लगे लोहे के सरिए और एंगल हिलने लगते हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस मामले को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग के ईई एके चौहान को जब फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

दक्षिण भारत को शहर से जोडऩे वाले इस पुल की हालत ऐसी, तस्वीरें देख आप कहेंगे कभी भी हो सकती है अनहोनी

सालभर पहले किया गया था पैच वर्क
इंद्रावती पुल के गड्ढों को भरने के लिए सालभर पहले पैच वर्क किया गया था। इसके बाद से अब तक मरम्मत नहीं हुआ है। ऐसे में पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। ऐसे में किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। सब कुछ जानते हुए भी एनएच विभाग के अधिकारी कोई पहल नहीं कर रहे हैं।

दक्षिण भारत को शहर से जोडऩे वाले इस पुल की हालत ऐसी, तस्वीरें देख आप कहेंगे कभी भी हो सकती है अनहोनी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो