scriptCriteria of population for opening Anganwadi centers in tribal, hilly | आदिवासी, पहाड़ी क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने के लिए जनसंख्या का मापदण्ड | Patrika News

आदिवासी, पहाड़ी क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने के लिए जनसंख्या का मापदण्ड

locationजगदलपुरPublished: Aug 27, 2023 09:02:59 pm

Submitted by:

Amit Mukharjee

जगदलपुर। पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा में रविवार को दो पाली में हुई, पहली पाली में ५३६९ और दूसरी पाली विभाग के ९०४ परीक्षार्थी शामिल हुए। इस तरह कुल 6273 परीक्षार्थियों ने पर्यवेक्षक की परीक्षा दी। परीक्षा में 7770 परीक्षार्थी ने आवेदन किया था। प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक पर्यवेक्षक खुली सीधी भर्ती परीक्षा और द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से सांयकाल 4.15 बजे तक पर्यवेक्षक परिसीमित भर्ती परीक्षा हुई। वहीं पहली पाली में 1144 और दूसरी पाली में 355 अनुपस्थित रहे।

 परीक्षा में 6273३ परीक्षार्थी हुए शामिल, 1499 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
जिले के 18 केन्द्र में हुई परीक्षा, पांच विषयों पर पूछे गए थे 100 सवाल
परीक्षा के लिए जिले में कुल 18 केन्द्र बनाए गए थे। इस तरह दोनों पालियों को मिलाकर 1499 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। परीक्षा को लेकर छात्रों में मिली जुली प्रतिक्रिया मिली, कुछ ने आसान तो गणित के सवाल उलझाने वाले बताए। सबसे अधिक सवाल जनरल नॉलेज से संबंधित सवालों में छत्तसीसगढ़ के पर्यटन, खेल व संस्कृति से संबंधित सवाल थे, जिसे परीक्षार्थियों ने सरल बताया। इनमें कुछ इंट्रेस्टिंग सवाल पूछे गए थे, जिसमें छत्तीसगढ़ के आदिवासी, पहाड़ी क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने की जन संख्या का मापदण्ड पूछा गया था। किस जिले में लड़कियों के लिए संप्रेक्षण गृह नहीं है, इस तरह के रोचक सवाल पूछे गए थे, ऑप्शन में रायपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर और रायपुर दिया गया था। हालांकि गणित के सवालों को परीक्षार्थियों ने कठिन बताया, सवालों ने परीक्षार्थियों को उलझाया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.