scriptघर-घर दूध बेच, रोजी मजदूरी करने वाली महिला की बेटी का विवाह जब 9वीं बटालियन ने अपनी मदद से करवाया | CRPF women employees get the girl married in Dantewada | Patrika News

घर-घर दूध बेच, रोजी मजदूरी करने वाली महिला की बेटी का विवाह जब 9वीं बटालियन ने अपनी मदद से करवाया

locationजगदलपुरPublished: Dec 13, 2019 05:56:50 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

सेफाली ने पुलिस परिवार की महिलाओं को बताया कि उनकी बड़ी बेटी चंचल के लिए एक अच्छा रिश्ता आया है। अपनी बेटी की शादी करना चाहती है।

घर-घर दूध बेच, रोजी मजदूरी करने वाली महिला की बेटी का विवाह जब 9वीं बटालियन ने अपनी मदद से करवाया

घर-घर दूध बेच, रोजी मजदूरी करने वाली महिला की बेटी का विवाह जब 9वीं बटालियन ने अपनी मदद से करवाया

दंतेवाड़ा. 9वीं बटालियन बीआरओ कैंप के पास बने कॉम्प्लेक्स में एक छोटे से दुकान पर रोजी मजदूरी करके घर-घर दूध बेचकर जीवन यापन करने वाली महिला सेफाली (39) सिंगल मदर है अपने दो बेटियों के साथ चंचल (20) और काजल (16) के साथ जीवन यापन कर रही है।

इतना खर्चा करने की हैसियत नहीं
चार दिन पहले जब सेफाली ने पुलिस परिवार की महिलाओं को बताया कि उनकी बड़ी बेटी चंचल के लिए एक अच्छा रिश्ता आया है। अपनी बेटी की शादी करना चाहती है। लेकिन इतना खर्चा करने की हैसियत नहीं है। यह सुनकर पुलिस परिवार एवं पुलिस लाइन व 9वी बटालियन की कुछ महिलाएं सामने आई।

सराहनीय कार्य की सभी ने जमकर तारीफ
शहीद परिवार कल्याण संगठन की जीता साहू, नम्रता बघेल, चंदा नाग, कुंती कोशरिया, शीतल बघेल, कमला अटामी, शारदा पटेल, नाजमा बानो व आलम जहां ने अपने-अपने घर से और कुछ अधिकारी से चंदा इकठ्ठा करके चंचल की शादी हर्षोउल्लास के साथ 9वीं वाहिनी के समीप शीतला मंदिर में गीदम निवासी पंडित दुबे जी द्वारा विवाह संपन्न करवाया। जिसमें भारी संख्या में 9वीं बटालियन के अधिकारी, पुलिस परिवार व कारली के ग्रामीण उपस्थित थे। पुलिस परिवार कल्याण संगठन की महिलाओं के इस सराहनीय कार्य की सभी ने जमकर तारीफ की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो