जगदलपुरPublished: Nov 13, 2022 12:35:26 pm
CG Desk
Dalpat Sagar Deepotsav: दलपत सागर दीपोत्सव का शनिवार को दूसरा साल था। सुबह से ही दीपोत्सव की तैयारी तालाब के रानी घाट से लेकर नए घाट तक चल रही थी। शाम 7.30 बजे तालाब के बीच में स्थित शिव मंदिर से फायर वर्क शुरू होते ही दीप जलने शुरू हो गए।
Dalpat Sagar Deepotsav: दलपत सागर दीपोत्सव का शनिवार को दूसरा साल था। सुबह से ही दीपोत्सव की तैयारी तालाब के रानी घाट से लेकर नए घाट तक चल रही थी। शाम 7.30 बजे तालाब के बीच में स्थित शिव मंदिर से फायर वर्क शुरू होते ही दीप जलने शुरू हो गए और लगभग 10 मिनट के भीतर ही पूरा तालाब 2 लाख 25 हजार से ज्यादा दीप से जगमगाने लगा।