scriptDalpat Sagar lit up with 2 lakh 25 thousand lamps in Jagdalpur | दीपोत्सव को लेकर ऐसा उत्साह कि टूटा रिकार्ड, 2 लाख 25 हजार दीपों से जगमगाया दलपत सागर | Patrika News

दीपोत्सव को लेकर ऐसा उत्साह कि टूटा रिकार्ड, 2 लाख 25 हजार दीपों से जगमगाया दलपत सागर

locationजगदलपुरPublished: Nov 13, 2022 12:35:26 pm

Submitted by:

CG Desk

Dalpat Sagar Deepotsav: दलपत सागर दीपोत्सव का शनिवार को दूसरा साल था। सुबह से ही दीपोत्सव की तैयारी तालाब के रानी घाट से लेकर नए घाट तक चल रही थी। शाम 7.30 बजे तालाब के बीच में स्थित शिव मंदिर से फायर वर्क शुरू होते ही दीप जलने शुरू हो गए।

दीपोत्सव को लेकर ऐसा उत्साह कि टूटा रिकार्ड, 2 लाख 25 हजार दीपों से जगमगाया दलपत सागर
दीपोत्सव को लेकर ऐसा उत्साह कि टूटा रिकार्ड, 2 लाख 25 हजार दीपों से जगमगाया दलपत सागर

Dalpat Sagar Deepotsav: दलपत सागर दीपोत्सव का शनिवार को दूसरा साल था। सुबह से ही दीपोत्सव की तैयारी तालाब के रानी घाट से लेकर नए घाट तक चल रही थी। शाम 7.30 बजे तालाब के बीच में स्थित शिव मंदिर से फायर वर्क शुरू होते ही दीप जलने शुरू हो गए और लगभग 10 मिनट के भीतर ही पूरा तालाब 2 लाख 25 हजार से ज्यादा दीप से जगमगाने लगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.