छत्तीसगढ़ में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6
इससे पहले मिजोरम, आसपास के अन्य पूर्वोत्तर राज्यों और म्यांमार की सीमा से लगे इलाकों में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 5.5 की तीव्रता के हल्के और 12 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सोमवार शाम लगभग 7.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि जगदलपुर से 125 कि.मी. उत्तर पूर्व (ENE) पर 3.6 रिक्टर की तीव्रता वाला भूकंप आया। इस खबर की पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने की है।
बता दें कि इससे पहले मिजोरम, आसपास के अन्य पूर्वोत्तर राज्यों और म्यांमार की सीमा से लगे इलाकों में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 5.5 की तीव्रता के हल्के और 12 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।
पुलिस के अनुसार, फिलहाल किसी के हताहात होने की खबर नहीं है। हालांकि, कई घरों, इमारतों, चर्च और कम्युनिटी हॉल में भूकंप के झटकों के कारण दरारें पड़ गई हैं।
आईएमडी के अधिकारी ने बताया कि म्यांमार से सटे पूर्वी मिजोरम के चम्फाई क्षेत्र और अन्य हिस्सों में सोमवार अल सुबह 4.10 बजे भूकंप के झटके आए। भूकंप का केंद्र 20 किलोमीटर की गहराई पर था। मिजोरम में रिक्टर पैमाने पर 5.1 और 5 की तीव्रता के भूकंप के झटके क्रमश: रविवार दोपहर (4.16 बजे) और गुरुवार की रात को भी महसूस किए गए थे। मिजोरम पुलिस ने स्थानीय लोगों के हवाले से कहा कि चम्फाई जिले में पूर्वी तुईपुई विधानसभा क्षेत्र के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए।
अब पाइए अपने शहर ( Jagdalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज