scriptएटीएम में लोड करने गए थे रूपए, डाल लिए अपने जेब में, लोकेशन इंचार्ज ने देखी रिपोर्ट तो उड़ गए होश | Employees who put money in SBI ATM, accused of robbing 15 lakh | Patrika News

एटीएम में लोड करने गए थे रूपए, डाल लिए अपने जेब में, लोकेशन इंचार्ज ने देखी रिपोर्ट तो उड़ गए होश

locationजगदलपुरPublished: Aug 26, 2019 11:24:17 am

Submitted by:

Badal Dewangan

crime in jagdalpur : रूपए लोडिंग करने वाले दो लोगों पर कंपनी ने लगाया 15 लाख गबन करने का आरोप

एटीएम में लोड करने गए थे रूपए, डाल लिए अपने जेब में, लोकेशन इंचार्ज ने देखी रिपोर्ट तो उड़ गए होश

एटीएम में लोड करने गए थे रूपए, डाल लिए अपने जेब में, लोकेशन इंचार्ज ने देखी रिपोर्ट तो उड़ गए होश

जगदलपुर. बस्तर जिले के एटीएम में रुपए लोडिंग करने वाली राईटर्स सेफगार्ड कंपनी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। कंपनी के लोकेशन इंचार्ज भूषण गांधी ने एटीएम में रुपए लोडिंग करने वाले मोहम्मद सरफराज हुसैन व प्रकाश यादव के विरूद्ध १५ लाख रुपए गबन करने का आरोप (Crime in Jagdalpur) लगाया है। पुलिस के मुताबिक मोहम्मद सरफराज हुसैन व प्रकाश यादव रायपुर के निवासी हैं।

रिपोर्ट से हुआ खुलासा
राईटर्स सेफगार्ड कंपनी में एटीएम में रुपए लोडिंग का काम करते हैं। राईटर सेफ गार्ड कंपनी की ओर से ५ जुलाई को इन दोनों को जगदलपुर के एटीएम में कैश डालने की जवाबदारी थी। इस दिन जब लोकेशन इंचार्ज भूषण गांधी ने रात को जगदलपुर बस्तर के एटीएम मे पैसा डालने के संबंध में रिपोर्ट चेक किया। तब पता चला कि जगदलपुर बस्तर के ८ एटीएम में दिए गए सूची के अनुसार रकम डाला गया है, लेकिन ५ नंबर एटीएम खराब होने के कारण 10 लाख रुपए एसबीआई नंबर 4 ग्राम चोकावाडा में 15 लाख रुपए नहीं डाला गया है।

गबन कर कंपनी को नुकसान पहुंचाया है
इस संबंध में पूछने पर मोहम्मद सरफराज हुसैन व प्रकाश यादव ने पैसा कम होना बताया। बैंक से कैश आहरण करने एवं एटीएम कैश लोडिंग की जिम्मेदारी व कैश पेटी की चाबी इनके पास ही रहती है। मोहम्मद सरफराज व प्रकाश यादव दोनो ने मिलकर बैंक से पैसा आहरण करने के बाद 15 लाख रुपए एटीएम नंबर 4 ग्राम चोकावाडा में पैसा लोडिंग नहीं किया और उक्त राशि गबन कर कंपनी को नुकसान पहुंचाया है।

Click here & Read More Jagdalpur Crime news

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो