scriptबीजापुर जिले के पामेड़ के जंगल में मुठभेड़, जवाबी गोलीबारी में माओवादी ढेर | Encounter with naxalite in palm forest of bijapur district | Patrika News

बीजापुर जिले के पामेड़ के जंगल में मुठभेड़, जवाबी गोलीबारी में माओवादी ढेर

locationजगदलपुरPublished: Nov 08, 2020 10:37:23 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

फोर्स जब पामेड़ के घने जंगल से गुजर रही थी तभी घात लगाए माओवादियों ने गोली दागनी शुरू कर दी। शुरुआती हमले में ही सुरक्षाबल के जवान चंदू कड़ती व संदीप घोष को गोली लगी व दोनों घायल होकर गिर पड़े। जवानों ने भी पोजीशन लेकर जवाबी हमला शुरू कर दिया।

जगदलपुर. बीजापुर जिले के पामेड़ के जंगल में रविवार को हुए पुलिस व माओवादी मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर हो गया। वहीं दो जवान जवाबी गोलीबारी में घायल हुए हैं। दोनों घायलों को एयरलिफ्ट कर जगदलपुर मेडिकल कालेज लाया गया है। घटनास्थल पर सर्चिंग के दौरान जवानों को बड़ी मात्रा में हथियार व गोला बारूद भी मिला है। घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने की है।

उन्होंने बताया कि और भी माओवादी या तो मारे गए हैं या फिर घायल हुए हैं। बीजापुर जिले का पामेड़ इलाके की सीमा तेलंगाना को छूती है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस इलाके में तेलंगाना के सक्रिय बड़े माओवादी मूवमेंट कर रहे हैं। फोर्स सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी, इसमें डीआरजी, डीएफ, एसटीएफ व कोबरा बटालियन के जवान शामिल थे।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष के भतीजे ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पीटा और फाड़े कपड़े, दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

फोर्स जब पामेड़ के घने जंगल से गुजर रही थी तभी घात लगाए माओवादियों ने गोली दागनी शुरू कर दी। शुरुआती हमले में ही सुरक्षाबल के जवान चंदू कड़ती व संदीप घोष को गोली लगी व दोनों घायल होकर गिर पड़े। जवानों ने भी पोजीशन लेकर जवाबी हमला शुरू कर दिया।

एक घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग

एक घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग होती रही। इस दौरान पुलिस को हावी होता देख कुछ देर बाद माओवादी जंगल की ओट लेकर भाग खड़े हुए। पुलिस ने भी उनका कुछ दूर तक पीछा किया। यहां सर्चिंग के दौरान जवानों को एक माओवादी का शव मिला। शव के साथ ही 45 पाइप बम, 4 बंदूकें व भारी मात्रा में गोला बारूद मिला।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो