scriptentire Bastar division will be connected by new roads and air routes | नया साल बस्तर के लिए होगा कनेक्टिविटी वाला साल, नई सड़कों और हवाई रूट से जुड़ेगा पूरा संभाग | Patrika News

नया साल बस्तर के लिए होगा कनेक्टिविटी वाला साल, नई सड़कों और हवाई रूट से जुड़ेगा पूरा संभाग

locationजगदलपुरPublished: Jan 01, 2023 05:57:44 pm

Submitted by:

CG Desk

Four lane Roads in Bastar: जगदलपुर से रायपुर के बीच अब पूरी तरह से बस्तर के लोगोें को फोरलेन सड़क मिलने वाली है। इस प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर का काम पूरा हो चुका है। इससे पहले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने फोरलने निर्माण को मंजूरी दी थी।

नई सड़कों और हवाई रूट से जुड़ेगा पूरा संभाग
नई सड़कों और हवाई रूट से जुड़ेगा पूरा संभाग

Four lane Roads in Bastar: जगदलपुर से रायपुर के बीच अब पूरी तरह से बस्तर के लोगोें को फोरलेन सड़क मिलने वाली है। इस प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर का काम पूरा हो चुका है। इससे पहले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने फोरलने निर्माण को मंजूरी दी थी। डबल सोल्डर पर इस सड़क को चौड़ा करने का काम जारी है। ऐसे में अब फोरलने का काम पूरा होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। एनएच के अफसरों का कहना कि मार्च या अप्रैल 2023 से फोरलेन का काम शुरू होगा, जो कि चार चरणों में पूरा किया जाएगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.