तीन साल बाद भी रनवे पर विजिबिलिटी की बाधा बरकरार, खराब मौसम फिर लैंडिंग में अड़चन
जगदलपुरPublished: Jul 13, 2023 08:02:55 pm
जगदलपुर एयरपोर्ट में अब तक विजिबिलिटी से जुड़ी तकनीक का इंतजाम नहीं हो पाया


जगदलपुर एयरपोर्ट
जगदलपुर। शहर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से एलायंस एयर की पहली फ्लाइट का संचालन सिंतबर २०२० में हुआ था तब से आज तक फ्लाइट खराब मौसम में विजिबिलिटी की दिक्कत का सामना कर रही है। एयरपोर्ट के रनवे पर तीन साल बाद भी विजिबिलिटी से जुड़ी तकनीक का इंतजाम नहीं हो पाया है। एयरपोर्ट पर पॉपी लाइट से लेकर अन्य जरूरी उपकरण अब तक नहीं लग पाए हैं। इस बीच एयरपोर्ट प्रबंधन ने सेटेलाइट तकनीक से विजिबिलिटी की दिक्कत तो दूर करने की बात कही लेकिन इस पर भी अब तक काम नहीं हो पाया है। खराब मौसम होने पर यात्री जगदलपुर एयरपोर्ट के ऊपर आने के बाद भी लैंड नहीं हो पाते और विमान उन्हें लेकर या तो सीधे रायपुर चला जाता है या हैदराबाद। ऐसी स्थिति में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉॅ. रमन सिंह ने भी पिछले दिनों बस्तर प्रवास के बाद एयरपोर्ट के मामले में पहल करते हुए केंद्रीय विमानन मंत्री और मुख्यमंत्री से यहां संसाधन में इजाफा करने की मांग की थी। इसके अलावा अन्य भाजपाई नेता भी समय-समय पर केंद्रीय विमानन मंत्रालय को पत्र लिखते रहे हैं लेकिन इसके बावजूद जगदलपुर एयरपोर्ट की स्थिति जस की तस है।