scriptRoad Accident : बाइक में आमने-सामने हुई भिड़ंत, 6 घायलों में आरक्षक सहित 3 रेफर | Face-to-face confrontation in bike including 3 resconders in 6 injure | Patrika News

Road Accident : बाइक में आमने-सामने हुई भिड़ंत, 6 घायलों में आरक्षक सहित 3 रेफर

locationजगदलपुरPublished: Oct 21, 2017 01:33:28 pm

Submitted by:

ajay shrivastav

नशा व तेज रफ्तार बन रही दुर्घटनाओं की वजह, लोहांडीगुड़ा ब्लाक के आंजर ग्राम का है मामला। दो बाइक में तीन-तीन थे सवार।

गंभीर घायलों को महारानी अस्पताल रेफर कर दिया गया है

गंभीर घायलों को महारानी अस्पताल रेफर कर दिया गया है

लोहांडीगुड़ा. ब्लाक के तहसील मुख्यालय के पास आंजर गांव के खासपारा में दो बाइक की भिड़त हो गई। घटना में छह लोग घायल हो गए। घायलों में आरक्षक सहित तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को महारानी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना शुक्रवार रात करीब आठ बजे की है। घटना की वजह चालक का नशे में होना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
बाइक ट्रायल लेने गए मोटर मैकेनिक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, एक घायल

दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत
जानकारी के अनुसार मारडूम थाना में पदस्थ आरक्षक जलन अपने रिश्तेदार निलो 14 और मोनी 13 वर्ष के साथ बाइक से सवार होकर पाढ़ापुर से आंजर जा रहे थे। वे आंजर के पास खासपारा में पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही बाइक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में जलन, निलो, मोनी सहित दूसरी बाइक पर सवार कानू, मंगल और अर्जुन गिरकर घायल हो गए।

यह भी पढ़ें
माओवादी करतूत : रेल लाइन दोहरीकरण में लगी वाहनों को किया आग के हवाले

108 की मदद से पहुंचाया हास्पिटल
संजीवनी 108 की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोहांडीगुड़ा लाया गया। जहां गंभीर हालत होने से जलन, निलो व मोनी को रात करीब 11 बजे महारानी हास्पिटल जगदलपुर रेफर कर दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अर्जुन को घर भेज दिया गया है। दोनों बाइक में आमने-सामने जमकर भिड़ंत हुई है।

यह भी पढ़ें
BSNL की लचर व्यवस्था से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

नशे में धुत्त होकर बाइक चलाना पड़ गया महंगा
घटना के वक्त बाइक चालक काफी नशे में होना भी बताया जा रहा है। नशे में वाहन चलाना दो बाइक सवारों को घायल कर दिया। जिसमें दोनों बाइक में 3-3 सवार होना बताया जा रहा है। नशे में होने के साथ बाइक चालक काफी तेज गति से भी थे।

यह भी पढ़ें
नक्सलियों ने एक किमी के सड़क में एक-दो नहीं बल्कि खोद डाले 5 फीट के 7 गड्ढे, पढ़ें खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो