scriptfamous iron pillar of Delhi is made of Bastar's bailadila iron | बस्तर के लोहे से बना है दिल्ली का प्रसिद्द लौह स्तंभ, धातु विज्ञानियों ने किया खुलासा | Patrika News

बस्तर के लोहे से बना है दिल्ली का प्रसिद्द लौह स्तंभ, धातु विज्ञानियों ने किया खुलासा

locationजगदलपुरPublished: Oct 24, 2022 02:16:22 pm

Submitted by:

CG Desk

Iron pillar of Delhi: कथित रूप से राजा चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य (राज 375 - 413) ने इसका निर्माण कराया था, किन्तु कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इसके पहले निर्माण किया गया। संभवत: 912 ईपू में। माना जाता है कि मथुरा में विष्णु पहाड़ी पर निर्मित भगवान विष्णु के मंदिर के सामने इसे खड़ा किया गया था, जिसे 1050 ईस्वी में तोमर वंश के राजा और दिल्ली के संस्थापक अनंगपाल ने लाया।

बस्तर के लोहे से बना है दिल्ली का प्रसिद्द लौह स्तंभ,  धातु विज्ञानियों ने किया खुलासा

Iron pillar of Delhi: दिल्ली में कुतुब मीनार के निकट स्थित एक विशाल लोह स्तम्भ है। यह अपने आप में प्राचीन भारतीय धातुकर्म का नायाब उदाहरण है। धातु विज्ञानियों ने बताया है कि इस स्तंभ को बनाने के लिए बैलाडीला की खान से निकले अयस्क का उपयोग किया गया है। इसकी खासियत यह है कि 16 सौ साल से भी अधिक समय गुजर जाने के बाद भी इसमेंजंग नहीं लगा है। इस लौह-स्तम्भ में लोहे की मात्रा करीब 98 फीसदी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.