scriptनागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि, जान है तो जहान है, पत्रिका ने टटोली लोगों की नब्ज, पढ़िए लोगों ने क्या दिया जवाब | farmers, traders, laborers and contractor share opinion about lockdown | Patrika News

नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि, जान है तो जहान है, पत्रिका ने टटोली लोगों की नब्ज, पढ़िए लोगों ने क्या दिया जवाब

locationजगदलपुरPublished: Apr 12, 2020 05:35:01 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

21 दिन के लॉकडाउन को बढ़ाए जाने को लेकर पत्रिका ने टटोली किसान, व्यापारी, मजदूर और शहरवासियों की नब्ज

नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि, जान है तो जहान है, पत्रिका ने टटोली लोगों की नब्ज, पढ़िए लोगों ने क्या दिया जवाब

नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि, जान है तो जहान है, पत्रिका ने टटोली लोगों की नब्ज, पढ़िए लोगों ने क्या दिया जवाब

जगदलपुर. कोरोना से लड़ाई में देशभर में लगा लॉक कहीं ढ़ीला न पड़ जाए इसे देखते हुए बस्तर से भी मांग उठ रही है कि लॉकडाउन की मियाद बढ़ाई जाए। इसमें सभी वर्गों की एक ही राय है। व्यापारिक हित को छोड़ सभी का कहना है कि देश व इसके लोगों की सुरक्षा जरूरी है। इसके लिए लॉकडाउन मौजूदा समय में आवश्यक नजर आ रहा है। हालांकि कुछ लोग रियायत चाह रहे हैं लेकिन लॉक डाउन के मसले पर राय एक ही है कि इसे और आगे बढ़ाया जाना चाहिए।

लाॅकडाउन खत्म होते ही अन्य राज्यों से आना जाना हो जाएगा शुरू
गौरतलब है कि महाराष्ट्र, ओडिश, पंजाब और तेलंगाना ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला ले लिया है। इस फैसले के बाद पत्रिका ने बस्तरवासियों से जानने की कोशिश की आखिर उनकी इसके सबंध में क्या राय है। इसमें कोशिश की गई की हर वर्ग के लोगों का पक्ष इसमें आए। गौरतलब है कि कोरोना की महामारी को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने २१ दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसकी मियाद 14 अप्रैल को खत्म हो रही है। अब बस्तर में भी इसकी मांग उठने लगी है। उनका कहना है कि बस्तर में भले एक भी पॉजिटिव मरीज न मिला हो लेकिन लॉकडाउन खुलने पर बाहरी इलाके से बस्तर में कोरोना प्रवेश कर सकता है। क्योंकि बस्तर में पांच से अधिक राज्यों की सीमा लगती है और यहां से हजारों मजदूर सीमावर्ती राज्यों में काम के लिए जाते हैं इसलिए कोरोना की दृष्टि से बस्तर और भी संवेदनशील हो जाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो