scriptFive new colleges ready for students in Bastar division | बस्तर संभाग में छात्रों के लिए पांच नए कॉलेज तैयार, 1350 सीटों पर मिलेगा एडमिशन | Patrika News

बस्तर संभाग में छात्रों के लिए पांच नए कॉलेज तैयार, 1350 सीटों पर मिलेगा एडमिशन

locationजगदलपुरPublished: Jun 28, 2023 07:56:54 pm

Submitted by:

Akash Mishra

कॉलेजों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई, 10 जुलाई तक छात्र ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

बस्तर संभाग में छात्रों के लिए पांच नए कॉलेज तैयार, 1350 सीटों पर मिलेगा एडमिशन
बस्तर विश्वविद्यालय
जगदलपुर। संभाग के अलग-अलग जिलों में पांच नए कॉलेजों को खोलने की स्वीकृति मिलने के बाद अब इन कॉलेजों में संचालित होने वाले पाठ्यक्रम के लिए सीटें भी तय कर दी गई हैं। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पांचों कॉलेजों के लिए कुल 1350 सीट तय की गई है जिनमें छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। बताया गया कि प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। 10 जुलाई तक छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद छात्रों को 30 जुलाई तक मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। मालूम हो कि इस सत्र से बस्तर जिले में नवीन शासकीय महाविद्यालय लोहांडीगुड़ा, बीजापुर जिले में नवीन शासकीय महाविद्यालय कुटरू, नारायणपुर जिले में नवीन शासकीय महाविद्यालय छोटडोंगर, कोंडागांव जिले में नवीन शासकीय महाविद्यालय धनौरा और मर्दापाल की शुरुआत की जा रही है। इन स्थानों पर कॉलेलों की शुरुआत की मांग लंबे अरसे से की जा रही थी। कॉलेज नहीं होने की वजह से इन इलाकों के बच्चों को जगदलपुर या फिर अपने जिला मुख्यालय के कॉलेज में आकर पढ़ाई करनी पड़ती थी। अब छात्रों को अपने गांव घर के आसपास ही उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज मिल पाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.