scriptभाजपा प्रत्याशी के बेटे सहित चार आरोपी न्यायालय में पेश, दो फरार, पढि़ए क्या है मामला | Four accused including son of BJP candidate, in judicial custody | Patrika News

भाजपा प्रत्याशी के बेटे सहित चार आरोपी न्यायालय में पेश, दो फरार, पढि़ए क्या है मामला

locationजगदलपुरPublished: Oct 24, 2018 04:20:38 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

भाजपा का झंडा और पर्चे के साथ पकड़ा था एसएसटी की टीम ने, पुलिस को जान से मारने व चुनाव के बाद देख लेने की दी थी धमकी

aachar sanhita

भाजपा प्रत्याशी के बेटे सहित चार आरोपी, न्यायायिक हिरासत में, दो आरोपी फरार

जगदलपुर. भाजपा प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप के बेटे चंद्रभान कश्यप सहित छह लोगों को आचार संहिता का उल्लंघन करने व पुलिस को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बड़ाजी थाने ने शिकायत दर्ज किया है। उक्त मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया है। जबकि दो आरोपी फरार हंै। इन सभी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 34, 294,506, 189, 353, 186 और 189 के तहत केस दर्ज किया गया है।

आचार संहिता का किया उल्लंघन
बड़ांजी थाना प्रभारी चक्रधर बाघ ने बताया कि विधान सभा चुनाव 2108 के लिए बलो एवं निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन हेतु एसएसटी टीम (क्रमांक14) का गठन किया गया है। यह टीम प्रतिदिन की तरह अपने नियत स्थान पर सोमवार की शाम साढ़े 4 बजे बेलर चौक में आने-जाने वाली वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दरम्यान टीम ने इस चौक से गुजर रही तीन वाहनों (क्रमांक सीजी 17 केएल 8604, सीजी 17 एच 2915, सीजी 17 डी 0906) को रोक कर तलाशी ली। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के डण्डे एवं पट्टे, गमछा बिना अनुमति के परिवहन करते पाए गए। उपरोक्त वाहन चालको द्वारा मौके पर किसी प्रकार की अनुमति की दस्तावेज नही प्रस्तुत किया गया। न ही सामाग्रियो पर किसी मुद्रक का नाम, पता एवं तादात अंकित थी। उपरोक्त कारणों से आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाए जाने के बाद तहसीलदार राम सिंग सोरी को पुलिस ने सूचना दी। जिनकी मौजूदगी में इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर चुनाव सामग्री सहित वाहन को बडा़ंजी थाना में खड़ा किया है।

चुनाव उपरांत देख लेने की धमकी
इन वाहन में पूर्व विधायक व चित्रकोट प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप का बेटा चन्द्रभान कश्यप, बालसिंग ठाकुर, तुलसी सेठिया, रमेश कश्यप, केदार बघेल व बली राम बघेल सवार थे। इन्होंने पुलिस की कार्यवाही करने पर बाधा डालने की कोशिश करते हुए गाली गुप्तार और हाथापाई कीे। यहां तक कीएसएसटी टीम के स्टाफ को जान से मारने की धमकी भी दी। कार्यवाही के दौरान लगातार चुनाव उपरांत देख लेने की बात कहते रहे। पुलिस इनमें से चार आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर सकी, जबकि दो आरोपी तुलसी सेठिया और रमेश कश्यप अब भी फरार हैं।

एसएसटी टीम की शिकायत पर मामला दर्ज
एसएसटी टीम के विक्रम भदौरिया, अखिलेश नारायण पाण्डे, प्रधान आरक्षक फि लमोन बडा ने संयुक्त रूप से बडाज़ी थाने में चंद्रभान कश्यप सहित छह आरोपियों के विरूद्ध शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके आधार पर थाना प्रभारी चक्रधर बाध व तहसीलदार राम सिंग सोरी ने उक्त मामले में प्रकरण बनाकर इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को देना बताया है।

ट्रेंडिंग वीडियो