scriptFour girl students missing from ashram schools of Abujhmad Orchha | अबूझमाड़ ओरछा के आश्रम शालाओं से चार छात्रा लापता | Patrika News

अबूझमाड़ ओरछा के आश्रम शालाओं से चार छात्रा लापता

locationजगदलपुरPublished: Nov 19, 2022 09:03:04 pm

Submitted by:

Kunj Bihari

1 सप्ताह बितने के बावजूद छात्राओं का नही मिला कोई सुराग

परिजनों को दुसरो से मिली छात्राओं के लापता होने की खबर

अधीक्षिका ने रिपोर्ट दर्ज कराने से किया था मना

जिला प्रशासन छात्रा के लापता होने के मामले पर नही दिखा संजीदा

1 सप्ताह बितने के बावजूद छात्राओं का नही मिला कोई सुराग
1 सप्ताह बितने के बावजूद छात्राओं का नही मिला कोई सुराग
नारायणपुर - जिले के अबुझमाड़ ओरछा ब्लॉक के आश्रम शाला में निवासरत 4 छात्राएं लापता हुए 1 सप्ताह का समय बित गया है। लेकिन छात्राओं का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वही अधीक्षिका ने छात्राओं के लापता होने की सूचना परिजनों को देने में कोई रुचि नही दिखाई। लेकिन परिजनों को दूसरों के माध्यम से छात्राएं लापता होने की खबर मिल गई। इससे परिजनों ने आश्रम शालाओं में पहुचकर अधीक्षिका से छात्राओं के बारे जानकारी ली थी। इस अधीक्षिका ने छात्राओं के लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराने मना कर दिया। इससे परिजन अपने स्तर से ओरछा थाने में पहुचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इससे पुलिस छात्राओं की खोजबीन में लगी हुई है। लेकिन 1 सप्ताह बितने के बावजूद छात्राओं कोई सुराग नही मिल पाया है। जानकारी के अनुसार अबुझमाड़ ओरछा में संचालित आदर्श कन्या आश्रम शाला में कक्षा आठवी में अध्ययनरत छात्रा ज्योति, मुस्कान, प्रिया एव एकलव्य आवासीय विद्यालय में कक्षा छठवीं में अध्ययनरत छात्रा पूजा 13 नवम्बर से आश्रम शालाओं से लापता हो गई है। इन छात्राओं के बारे में 2 दिन बाद भी कोई पता नही चलने पर आश्रम अधीक्षिका ने इसकी सूचना परिजनों देने में कोई रुचि नही दिखाई। इसके विपरीत अधीक्षिका ने छात्रा मुस्कान के कपड़े उसके मामा के यहां जाकर छोड़ दिए। इसके बाद मामा द्वारा छात्रा मुस्कान के कपड़े उसके घर लेकर छोड़कर मुस्कान के बारे जानकारी ली। लेकिन मुस्कान के घर नही पहुचने के बात पता चलने पर मुस्कान की मां आशा ने अधीक्षिका से मुस्कान के बारे में पूछताछ की तो अधीक्षिका ने मुस्कान के लापता होने की बात बताई। लेकिन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने से मना कर दिया। इससे 2 दिन तक मुस्कान को ढूढने के बाद भी पता नही चलने पर नारायणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुचे। लेकिन मामला ओरछा थाने का था। इससे ओरछा थाने में जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लेकिन 1 सप्ताह बितने के बावजूद छात्राओं के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। छात्रा पूजा, प्रिया की मां रमिला ने बताया की उनकी दोनो बेटियां अच्छे से पढ़ाई करने की अधीक्षिका ने खुद बताई थी । तो मैं बहुत खुश थी की मेरी बच्ची में सुधार हो गया है उनको महिला बाल विकास विभाग द्वारा आश्रम शाला में भर्ती कराया गया था । मुस्कान की मां मेरे घर मुस्कान आई है क्या पूछने आई तो पता चला की मेरी पूजा और प्रिया भी रविवार से गायब है । आश्रम अधीक्षिका ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इससे बुधवार को ओरछा थाना में जाकर बच्चो के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लेकिन अब तक बच्चो के बारे में कुछ नही बता रहे है मेरी बच्ची कहा है सोच सोचकर बुरा हाल ।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.