फेसबुक पर दोस्ती पड़ी महंगी, 2 लाख 60 हजार की ठगी
जगदलपुर. पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर ५ लाख रूपये ठगी करने के आरोपी अजय कुमार कंवर को कोतवाली पुलिस ने गिरफतार करने में सफलता प्राप्त किया है।
जगदलपुर
Updated: April 02, 2022 01:15:39 am
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू से मिली जानकारी के मुताबिक 2017 में पुलिस विभाग में आरक्षक की भर्ती निकलने पर सरिता सोनी व उनकी सहेली रत्ना कष्यप शारीरिक परीक्षा दिलाये थे । इसी दौरान रत्ना के माध्यम से अजय कुमार कंवर से मुलाकात हुआ जो स्वयं को सब इस्पेक्टर बताकर हमारी आरक्षक में नौकरी लगाने के नाम से 2 लाख रूपये व रत्ना से 1 लाख नगदी लिया। बाद में फिर से दोनों से एक -एक लाख रूपये लिया गया। इस दौरान वह सब इंस्पेक्टर का वर्दी पहनकर घर पर आता था। बाद में में आरक्षक भर्ती निरस्त होने के बाद आरोपी द्वारा पैसा वापस नहीं करने पर २०२१ में सरिता सोनी द्वारा ५ लाख रूपये ठगे जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस आरोपी के विरूद्ध 336/2021 धारा-409,420 का मामला दर्ज कर आरोपी के पता साजी में जुट गया। आरोपी के कोरबा में हाने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम आरोपी अजय कुमार कंवर पिता अदालत ङ्क्षसह कंवर ग्राम पुछेली बम्हनीडीह जिला जांजगीर ३२ वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिसमें आरोपी द्वारा पीडितो से कुल 5 लाख नगदी पैसे लेने की बात स्वीकार किया। आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर लिये पैसो से खरीदेे गये मारूती कार क्रमांक सीजी 11 एवाय 1262 को जप्त कर गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। एक दूसरे मामले में फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर २ लाख ६० हजार रूपये ठगने की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मोहम्मद सकलैन रजा को गिरफतार किया है। कोतवाली थाना प्रभारी ऐमन साहू ने बताया कि प्रार्थी योगेश कुमार राठौर पीटीएस लालबाग जगदलपुर ने वर्ष 2019 में फेसबुक पर सोनल गोयल नाम की लड़की ने परिचय कर, अपने पिताजी के ईलाज करवाने के नाम पर रूपये मांगने पर विश्वास में आकर उसके द्वारा मांगे गये रूपये को फोन पे एवं गुगल पे एवं यु0पी0आई0 के माध्यम से रकम 2 लाख 60 हजार रूपया डाला और ठगी होने के अंदेशा पर धोखाधड़ी की सूचना देने पर 90/2020 धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर सायबर सेल के माध्यम से संदेही के आईपी एडेऊस के आधार पर आईडी में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर की जानकारी एवं कैफ डिटेल प्राप्त कर, संदेही का लोकेशन रतनपुर बिलासपुर में होने की जानकारी मिलने पर आरोपी मोहम्मद सकलैन रजा पिता मोहम्मद ताज रिजवी उम्र 29 साल निवासी रतनपुर को हिरासत में लेकर अंजान लड़को को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती कर अपने मीठी मीठी बातों में फंसाकर किसी ना किसी बहाने से पैसे की डिमांड कर रूपये अपने खाते में मंगा लेता था और लड़की की आवाज में बात करने वाले एप्लीकेशन की मदद से बात कर उससे नजदीकिया बढ़ाकर लड़की मामले में झुठी रिपोर्ट में फंसाने व प्रार्थी को मर जाने तथा प्रार्थी का नौकरी खा देने की धमकी देकर ब्लैकमैङ्क्षलग करके 2 लाख 60 हजार रूपये लेने की बात स्वीकारी। पुलिस द्वारा आरेपी के पास से २० हजार जप्त कर गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

ठगी करने के आरोपी अजय कुमार कंवर को कोतवाली पुलिस ने गिरफतार करने में सफलता प्राप्त किया है।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
