बस्तर के हरजीत बने देश के पहले गोल्डन प्ले बटन पाने वाले कीबोर्ड प्लेयर
यू ट्यूब चैनल में 10 लाख सब्सक्राइबर पूरे होने पर बतौर सम्मान मिला प्ले बटन
जगदलपुर
Published: June 01, 2022 10:02:53 pm
जगदलपुर। शहर के हरजीत सिंह पप्पू ने यू ट्यूब का गोल्डन प्ले बटन हासिल कर लिया है। यू ट्यूब चैनल पर 10 लाख सब्सक्राइबर होने पर यह प्ले बटन बतौर सम्मान चैनल संचालित करने वाले को दिया जाता है। हरजीत देश के पहले गोल्डन प्ले बटन पाने वाले कीबोर्ड प्लेयर बन गए हैं। हरजीत की यह उपलब्धि खास है क्योंकि देश में संगीत के क्षेत्र में बतौर कीबोर्ड प्लेयर किसी ने यह उपलब्धि प्राप्त नहीं की है। हरजीत सिंह पप्पू बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ और ओडिशा में संगीत के क्षेत्र में जाना-पहचाना नाम है। इनका पूरा परिवार संगीत की साधना में जुटा हुआ है। इनके परिवार के दूसरे सदस्यों के भी यू ट्यूब चैनल चल रहे हैं जिन्हें सिल्वर प्ले बटन मिल चुका है। हरजीत ने इस उपलब्धि पर कहा कि उनके चैनल पर 17 करोड़ 96 लाख व्यूज हैं। अब तक 10 लाख 40 हजार सब्सक्राइबर हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआत से ही उनके चैनल को देशभर से प्यार मिलता रहा। साल 2017 में उन्होंने अपने चैनल में एक वीडियो डाला और उसे फिर कई महीनों तक देखा नहीं लेकिन अचानक वीडियो वायरल हो गया और उसपर लाखों व्यू आ गए। इसके बाद 2019 में नियमित रूप से कीबोर्ड प्लेयिंग की शुरुआत की और आज चैनल 10 लाख सब्सक्राइबर को पार कर चुका है। छत्तीसगढ़ में गिनती के ही लोग है जिन्हें म्यूजिक छोड़ अन्य क्षेत्र में गोल्डन प्ले बटन मिला हुआ है। हरजीत सिंह पप्पू और उनका पूरा परिवार कई वर्षों से संगीत साधना में जुटा हुआ है। उनके दोनों बेटे और पत्नी साथ मिलकर स्टेज शो किया करते हैं।

हरजीत सिंह पप्पू
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
