जगदलपुर

साढ़े पांच लाख का गांजा पकड़ाया, कार के बैक लाईट एवं स्टेपनी में रखकर ओड़िसा से MP ले जा रहे थे तस्कर

Illegal Ganja Smuggling: अवैध गांजा तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय तस्करों पर नगरनार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साढ़े पांच लाख का गांजा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश का निवासी बताया जा रहा है।

जगदलपुरNov 27, 2022 / 06:20 pm

CG Desk

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

Illegal Ganja Smuggling: अवैध गांजा तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय तस्करों पर नगरनार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साढ़े पांच लाख का गांजा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश का निवासी बताया जा रहा है।

नगरनार थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को किन्हीं व्यक्तियों द्वारा ओडीसा से छत्तीसगढ की ओर गांजा तस्करी किए जाने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नगरनार के नेतृत्व में टीम गठित कर छत्तीसगढ के ओड़िसा सीमाक्षेत्र धनपुंजी में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई।

56 किलोग्राम गांजा
चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर एक कार क्रमांक एचआर 26 ए.आर 8990 को रोककर कार में मौजूद शिवम ताम्रकार निवासी मध्य प्रदेश एवं कमला पाण्डे निवासी उत्तर प्रदेश के कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बैक लाईट के अंदर एवं स्टेपनी रखने के स्थान पर छिपाकर रखे 56 किलोग्राम गांजा मिले। जब इसके संबंध में पूछताछ की गई तो बताया गया कि उक्त गांजा को उडीसा से मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में खपाने हेतु तस्करी की जा रही थी।

अनुमानित कीमत 5,60,000 रूपये
अब पुलिस ने आरोपी शिवम ताम्रकार एवं कमला पाण्डे के विरूद्ध थाना नगरनार में 20 (बी),29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी के कब्जे से 56 किलोग्राम गांजा, कार क्रमांक एचआर 26 एआर 8990, एक मोबाईल तथा 3000 रूपये नगद जप्त किया है। पुलिस ने दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेज दिया है। जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 5,60,000 रूपये आंकी गई है।

Home / Jagdalpur / साढ़े पांच लाख का गांजा पकड़ाया, कार के बैक लाईट एवं स्टेपनी में रखकर ओड़िसा से MP ले जा रहे थे तस्कर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.