यहाँ ग्रामीण अपने सहूलियत के अनुसार करते है रावण का वध
जगदलपुरPublished: Oct 12, 2022 07:55:04 pm
कोण्डागांव- आपको यह जानकर भले ही यकीन न हो पर विजयदशमी के बाद रावण दहन करने की परंपरा हमारे जिले के एक गांव में आज भी बरकरार है। जो दशकों से चली आ रही है, इस वर्ष यहाँ रावण दहन का आयोजन मंगलवार को विधि विधान से माकड़ी विकासखण्ड के ग्राम अनंतपुर में हुआ। वैसे तो इलाके में विजयदशमी के दिन ही रावण का दहन किया जाता है। लेकिन अनंतपुर में यह परंपरा पूर्वजो से चली आ रही है और गांव में पूर्वजो के द्वारा बनाई गई इस परंपरा को आज की युवा पीढ़ी भी संजोए हुए है।


रावण दहन का आयोजन मंगलवार को विधि विधान से माकड़ी विकासखण्ड के ग्राम अनंतपुर में हुआ।
विजयदशमी पर नही होता अनतपुर में रावण का दहन। दशको से चली आ रही है यह परम्परा गांव में। इस आयोजन में ग्रामीण बड़े ही धूमधाम के साथ रामलीला का आयोजन कर लीला में अहंकारी रावण वध के साथ ही रावण के पुतले का दहन करते है। ग्रामीणों की माने तो रावण दहन हम अपने सहुलियत के अनुसार करते है। गांव ही यह परम्परा भले ही कुछ अलग हो, लेकिन यही अलगपन ही स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही अन्य लोगों को भी उत्साह व आनद से भरने वाला होता है। और इस आयोजन में दूर-दराज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होने भी पहुचते है।