9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holiday: मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश की घोषणा, जारी हुआ आदेश, जानें किसे मिलेगा लाभ…

Holiday: मतदान के दिन 11 फरवरी 2025, 17 फरवरी 2025, 20 फरवरी 2025 और 23 फरवरी 2025 को राज्य शासन द्वारा संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Public Holiday

Holiday: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार नगर पालिक निगम, नगरपालिकाओं के महापौर, अध्यक्ष सहित पार्षद पदों के निर्वाचन के लिए सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्रों में 11 फरवरी 2025 दिन मंगलवार और त्रिस्तरीय पंचायत के जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंचों और पंचों के निर्वाचन के लिए सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्रों में 17 फरवरी 2025 दिन सोमवार, 20 फरवरी 2025 दिन गुरुवार और 23 फरवरी 2025 दिन रविवार को मतदान की तिथि निर्धारित है।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के जारी दिशा-निर्देशों के तहत लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत मतदान के दिन कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश मंजूरी में उल्लेखित प्रावधानुसार नियत मतदान तिथि में कारखाना अधिनियम 1948 और छत्तीसगढ़ दुकान, स्थापना अधिनियम 1953 के अंतर्गत आने वाले कारखानों और संस्थाओं के स्थापनाओं में कार्यरत उन श्रमिकों, कर्मचारियों को मतदान के दिन 11 फरवरी 2025, 17 फरवरी 2025, 20 फरवरी 2025 और 23 फरवरी 2025 को राज्य शासन द्वारा संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी पढ़े: Holiday: छुट्टियों को लेकर नया आदेश जारी, इस दिन बंद रहेंगे स्कूल व सरकारी दफ्तर, देखें तारीखें

Holiday: साथ ही ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं, वहां प्रथम और द्वितीय पॉली के श्रमिकों को मतदान के दिन दो-दो घंटे का अवकाश घोषित किये जाने और जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया के अंतर्गत आते हैं, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा दिए जाने प्रावधानित किया गया है। उपरोक्तानुसार मतदान की सुविधा समस्त कार्यरत श्रमिक और कर्मचारियों, चाहे वे दैनिक वेतनभोगी या आकस्मिक श्रमिक हो, उनको प्रदान किया जाएगा।