scriptअगर आप 10वीं और 12वी की परीक्षा में फेल होकर बैठे हैं निराश तो पढि़ए ये खबर, कूद पड़ेगें खुशी से | If you are fail in examof 10th 12th, the news will jump happily. | Patrika News
जगदलपुर

अगर आप 10वीं और 12वी की परीक्षा में फेल होकर बैठे हैं निराश तो पढि़ए ये खबर, कूद पड़ेगें खुशी से

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया टाइम टेबल, २७ मई से १० जून तक आवेदन , दसवीं की 5 से 15 व बारहवीं की पूरक परीक्षा ५ से १८ जुलाई तक

जगदलपुरMay 27, 2019 / 04:46 pm

Badal Dewangan

cgbse

अगर आप 10वीं और 12वी की परीक्षा में फेल होकर बैठे हैं निराश तो पढि़ए ये खबर, कूद पड़ेगें खुशी से

जगदलपुर . छत्तीसगढ़ माध्यमिक मंडल ने पूरक परीक्षा 2019 के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। दसवीं की परीक्षा 5 से 15 जुलाई तक होगी। बारहवीं की परीक्षा 5 से 18 जुलाई तक तथा बारहवीं वोकेशनल बोर्ड की परीक्षा 5 से 15 जुलाई और डिप्लोमा इन एजुकेशन प्रथव वर्ष की परीक्षा 5 से 22 जुलाई तक होगी। परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेंगी। आवेदन 27 मई से 10 जून तक और विलंब शुल्क 550 रुपए के साथ 11 से 18 जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इस बार दसवीं में 31 हजार 382 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है। कुल 152 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गए हैं। बारहवीं के 30 हजार 387 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। 34 परीक्षार्थियों के परिणाम रोके गए हैं।

फेल वालों को भी मिलेगा मौका
फेल विद्यार्थी निराश होने के बजाय जून में क्रडिट योजना के तहत दोबारा परीक्षा दे सकते हैं। जिन परीक्षार्थियों ने दो विषय में परीक्षा पास कर ली है। उन्हें अन्य विषयों में पास होने के लिए अगले साल की मुख्य परीक्षा का इंतजार नहीं करना होगा। दो से अधिक विषयों में फेल छात्र भी आवेदन कर सकेंगे। दसवीं और बारहवीं का पहला पर्चा भाषा का होगा।

दसवीं का टाइम टेबल
5 जुलाई- प्रथम भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू, 6 जुलाई- सामाजिक विज्ञान, 8 जुलाई- द्वितीय भाषा सामान्य अंग्रेजी, 9 जुलाई- गणित, 10 जुलाई- तृतीय भाषा संस्कृत, मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलगू , 11 जुलाई- व्यावसायिक पाठ्यक्रम, 12 जुलाई- विज्ञान, 13 जुलाई- द्वितीय भाषा व तृतीय भाषा के तौर पर हिन्दी, 15 जुलाई- दिव्यांगों के लिए संगीत, ड्राइंग और पेंटिंग।

12वीं का टाइम टेबल
5 जुलाई- गणित व नवीन पाठ्यक्रम गणित, 6 जुलाई- प्रथम भाषा विशिष्ट हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू, 8 जुलाई-भूगोल, 9 जुलाई- भारतीय संगीत, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, डांसिंग, स्टेनो टाइपिंग, 10 जुलाई- पर्यावरण सिर्फ क्रेडिट योजना वालों के लिए, 11 जुलाई- इतिहास, भौतिकी, एलीमेंट्स ऑफ कामर्स एंड मैनेजमेंट, 12 जुलाई- कम्प्यूटर एप्लीकेशन, 13 जुलाई- अर्थशास्त्र, जीवविज्ञान, एप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड कामार्शियल ज्योग्राफी, जीव विज्ञान व अर्थशास्त्र, 15 जुलाई- द्वितीय भाषा में सामान्य हिंदी ए अंग्रेजी व अन्य, 16 जुलाई- राजनीति विज्ञान, रसायन ए बुक कीपिंग अन्य, 17 जुलाई- संस्कृत, 18 जुलाई- वाणिज्यिक गणित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो