जगदलपुर

अगर आप भी एनएमडीसी प्लांट प्रभावित किसानों में से हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर ले आएगी मुस्कान

एनएमडीसी के प्रभावित किसान नामिनियों ने सोमवार को प्रबंधन के सामने सभी के इंटरव्यू आचार संहिता के पहले करवाने की मांग की, और दिनभर धरने पर बैठ गए

जगदलपुरSep 18, 2018 / 11:44 am

Badal Dewangan

अगर आप भी एनएमडीसी प्लांट प्रभावित किसानों में से हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर ले आएगी मुस्कान

जगदलपुर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने 5 अक्टूबर से आचार संहिता लगाने की घोषणा कर दी है। इसी से भयभीत एनएमडीसी के प्रभावित किसान नामिनियों ने सोमवार को प्रबंधन के सामने सभी के इंटरव्यू आचार संहिता के पहले करवाने की मांग की, और दिनभर धरने पर बैठ गए।

आचार संहित के पहले 29 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच ले लेने की मांग
दिनभर के प्रदर्शन का उन्हें शाम होते होते नतीजा भी नजर आने लगा, और उन्होंने सभी प्रभावित किसानों के इंटरव्यू आचार संहित के पहले 29 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच ले लेने की मांग कही। शाम को प्रबंधन का जवाब आया तब जाकर ग्रामीणों की जान में जान आई।

इन नॉमिनियों में से शुरूआती बैचों के लोगों का ही इंटरव्यू लिया जा रहा था
गौरतलब है कि प्रभावितों को दिसंबर तक नौकरी दिए जाने के वादे के अनुसार एनएमडीसी के नगरनार प्लांट में प्रभावित किसान नामिनियों को नौकरी देने के लिए इन दिनों इंटरव्यू लिया जा रहा है। लेकिन इन नॉमिनियों में से शुरूआती बैचों के लोगों का ही इंटरव्यू लिया जा रहा था।

दिनभर धरने पर बैठे इन किसानों के लिए शाम को खुशखबरी आई
एेसे में प्रभावितों को जैसे ही पता चला कि आचार संहिता लगने वाली है, एेसे में उनकी नौकरी का मामला न फंस जाए। इससे डरकर ग्रामीणों ने आचार संहिता के पहले इंटरव्यू लेने की मांग करते हुए सोमवार को धरने पर बैठ गए। दिनभर धरने पर बैठे इन किसानों के लिए शाम को खुशखबरी आई।

इंटरव्यू पांच अक्टूबर तक,दिसंबर तक सभी नौकरी दे दी जाएगी
प्रबंधन व जिला प्रशासन ने उनकी मांगों को मानने की जानकारी देते हुए कहा कि सभी का इंटरव्यू पांच अक्टूबर तक ले लिया जाएगा और दिसंबर तक सभी नौकरी दे दी जाएगी। इस निर्णय के बाद सभी प्रदर्शनकारी किसानों ने अपना आंदोलन खत्म किया और घर की ओर चल दिए।

Home / Jagdalpur / अगर आप भी एनएमडीसी प्लांट प्रभावित किसानों में से हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर ले आएगी मुस्कान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.