बस्तर में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज फिर बैठेगा धरने पर 6 जनवरी को विरोध प्रदर्शन
जगदलपुरPublished: Jan 04, 2023 01:22:23 pm
दूरस्थ इलाकों में आदिवासियों कि पुलिस द्वारा प्रताडऩा एवं नगरनार सहित स्थानीय भर्ती में शत प्रतिशत आरक्षण की मांग शामिल है


बस्तर में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज फिर बैठेगा धरने पर 6 जनवरी को विरोध प्रदर्शन
जगदलपुर. बस्तर में सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग की इकाई ने 6 जनवरी को बस्तर बंद का आह्वान किया है। इस बंद के दौरान धरना प्रदर्शन रैली और विभिन्न आयोजन किए जाएंगे संभागीय स्तरीय इस आयोजन में 6 बिंदुओं पर सरकार से मांगे रखी गई हैं। जिसमें दूरस्थ इलाकों में आदिवासियों कि पुलिस द्वारा प्रताडऩा एवं नगरनार सहित स्थानीय भर्ती में शत प्रतिशत आरक्षण की मांग शामिल है। खास बात यह कि आरक्षण के मुद्दे पर इस प्रदर्शन में बात नहीं की गई है, हालांकि आरक्षण के मुद्दे पर सर्व आदिवासी समाज पहले ही नाराज चल रहा है। सर्व आदिवासी समाज व संभाग की इकाई के सदस्य जिलों में इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सक्रिय हो गए हैं और संगठनात्मक स्तर पर व्यापक प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने बताया कि यह आंदोलन की शुरूआत है। यदि इसके बाद भी मांगे ूपूरी नहीं होती तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।