दो हजार दो सौ जवान रहे सुरक्षा में तैनात पिछले दो वर्षों से भद्राचलम के राम मन्दिर में कोविड के चलते कोई भव्य आयोजन नही होने के कारण इस वर्ष भक्त गण दूर दूर से श्री राम के दर्शन के लिए लाखो की संख्या में पहुंचे, यह पूरे कार्यक्रम में भद्राद्री कोत्तागुडम के कलेक्टर अनुदीप व पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त के नेतृत्व में दो हजार दो सौ सुरक्षा जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था संभाला एवं हर जगह पेय जल की व्यवस्था की गई थी । इसी तरह यह कार्यक्रम में तेलंगाना के आदिवासी मंत्री सत्यवती राठौर व तिरूपति बालाजी मंदिर के चैयरमेन वै. व्ही. सुब्बा रेड्डी शरीक हुए ।
तेलंगाना सरकार की व्यवस्था के मुरीद हुए छत्तीसगढ़ के रामलाल श्री राम मंदिर दर्शन के लिए दूर दराज नगरी से आए राम लाल साहू ने पत्रिका से चर्चा में कहा की स्थानीय पुलिस व प्रशासन का धन्यवाद देना चाहूंगा कि श्रद्धालुओ को कहीं भी व किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा व पूरे भक्तिभाव के साथ समारोह का आनंद श्रद्धालुओं ने उठाया।