बस्तर की इस लाइब्रेरी में छात्र किताबों के साथ बाल्टी और ड्रम लेकर बैठ रहे, जानेंं क्यों
जगदलपुरPublished: Sep 21, 2023 10:18:03 pm
शिकायत के बावजूद नहीं हो रहा समस्या का समाधान, पानी से किताबें हो रहीं खराब


लाइब्रेरी में अपने बगल में ड्रम रखकर पढ़ाई करता छात्र।
जगदलपुर। शहर की लाला जगदलपुरी लाइब्रेरी में अपना भविष्य गढऩे के लिए हर दिन सैकड़ों छात्र पहुंचते हैं। इन छात्रों के सिर पर सिस्टम की अनदेखी की वजह से पानी टपक रहा है। दरअसल लाइब्रेरी के दूसरी मंजिल पर बड़ी-बड़ी एसी लगाई गई है। इन एसी को यहां लगाने का उद्देश्य यह था कि यहां आने वाले छात्रों को राहत पहुंचे लेकिन, इनकी वजह से छात्रों को गर्मी से राहत तो नहीं मिल रही बल्कि उनके सिर पर पानी जरूर टपक रहा है। एसी में आई तकनीकी खराबी की वजह से जगह-जगह पर पानी टपक रहा है। छात्र लाइब्रेरी में ही मौजूद बाल्टी और ड्रम रखकर किताबों और खुद को पानी से बचा रहे हैं। पत्रिका की टीम जब लाइब्रेरी में पहुंची तो पाया कि लाइब्रेरी की टेबल एसी से टपकते पानी की वजह से भीगी हुई है। यहां पढ़ाई कर रहे छात्रों से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि करीब 15 दिन से यह समस्या बनी हुई है। इसकी शिकायत लाइब्रेरी प्रबंधन से की गई तो उनका कहना है कि इस संबंध में विभाग को जानकारी दे दी गई है जब टेक्निशियन आएगा तो सुधार हो पाएगा। पिछले 15 दिन से छात्र टेक्निशियन के आने का इंतजार कर रहे हैं। पानी की वजह से किताबें तो खराब हो ही रही हैं साथ ही यहां के फर्नीचर भी इसका असर पड़ रहा है। छात्रों ने बताया कि लगातार पानी टपकने की वजह से पढ़ाई में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।