scriptInformation commission imposed a fine to principal of pg college | प्राचार्य को मनमानी पड़ी भारी, आरटीआई का जवाब नहीं दिया तो सूचना आयोग ने लगाया सवा लाख का जुर्माना | Patrika News

प्राचार्य को मनमानी पड़ी भारी, आरटीआई का जवाब नहीं दिया तो सूचना आयोग ने लगाया सवा लाख का जुर्माना

locationजगदलपुरPublished: Dec 11, 2022 01:17:46 pm

Submitted by:

CG Desk

Information commission imposed a Fine: प्राचार्य आयोग की बात भी नहीं मान रही थीं। कई बार जवाब देने के लिए आयोग ने कहा लेकिन उन्होंने नहीं दिया। लंबे वक्त के बाद आयोग ने किसी पर ऐसी कार्रवाई की है। कहा जा रहा है कि प्राचार्य पर आगे और भी कई आवेदनों पर जुर्माना लग सकता है।

पीजी कॉलेज
पीजी कॉलेज

Information commission imposed a Fine: पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. विजय लक्ष्मी को मनमानी भारी पड़ गई है। उन्होंने कॉलेज से आरटीआई के तहत मांगी गई एक जानकारी आवेदक को नहीं दी और अब राज्य सूचना आयोग ने उन पर पांच मामलों में 25-25 हजार का जुर्माना लगाया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.