scriptओडीएफ का मेडल पाने आधे-अधूरे में छोड़ दिया ये काम, मासूम की डूबने से हो गई दर्दनाक मौत | Innocent child death due to drowning in ODF panchayat karekot | Patrika News

ओडीएफ का मेडल पाने आधे-अधूरे में छोड़ दिया ये काम, मासूम की डूबने से हो गई दर्दनाक मौत

locationजगदलपुरPublished: Jul 07, 2019 04:23:52 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

ODF का Medal पाने काम में इतनी तेजी की गड्ढो को खुला छोड़ नया बनाने बढ़ आते है आगे

Jagdalpur Crime

ओडीएफ का मेडल पाने आधे-अधूरे में काम छोड़ दिया ये काम, मासूम की डूबने से हो गई दर्दनान मौत

जगदलपुर. लोहांडीगुड़ा ब्लॉक के करेकोट पंचायत में पंचायत की लापरवाही से एक मासूम की मौत हो गई। दरअसल पंचायत ने ODF का तमगा प्राप्त करने के लिए घरों में शौचालय का निर्माण तो कराया गया लेकिन इसके सैप्टिक टैंक को ढका नहीं गया था।

शनिवार को इसी टैंक में डूबने से चार वर्षीय नागेश की मौत हो गई। थाना प्रभारी मारडूम राजेश मरई ने बताया कि ग्राम करेकोट निवासी अस्तराम के यहां बच्चा आंगन में अपनी बहन के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह टैंक में गिर गया। परिजनों को बहन ने इसकी जानकारी दी।
परिजनों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से 8 फीट के सेफ्टिक टैंक के गढ्डे में 5 फीट तक पानी भरा हुआ था। जब उसे बाहर निकाला गया तो उसकी सांसे थम चुकी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो