जगदलपुरPublished: Mar 29, 2023 05:58:16 pm
चंदू निर्मलकर
Bio Control Lab Jagdalpur: जगदलपुर जिले के कुम्हरावंड स्थित शहीद गुंडाधुर कृषि कालेज व अनुसंधान केंद्र में संभाग का पहला बायो कंट्रोल जैव नियंत्रण लेब अस्तित्व में आ गया है।
Bio Control Lab Jagdalpur: जगदलपुर जिले के कुम्हरावंड स्थित शहीद गुंडाधुर कृषि कालेज व अनुसंधान केंद्र में संभाग का पहला बायो कंट्रोल जैव नियंत्रण लेब अस्तित्व में आ गया है। इस लैब में ऐसे मित्र कीटों का सफलतापूर्वक संरक्षण व संवर्धन किया जा रहा है जो कि फसल को चट करने वाले कीटों का न सिर्फ समूल नष्ट कर देंगे। बल्कि यह जैविक नियंत्रण होने की वजह से पूरी तरह से पर्यावरण हितैषी भी साबित हो रहे हैं।