जगदलपुरPublished: Dec 09, 2022 12:17:45 pm
CG Desk
Irregularity in promotion of employees: शिक्षा महकमे में तैनात टी-संवर्ग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सहायक ग्रेेड तीन के पद पर प्रमोट कर दिया गया। नियम कहता है कि सिर्फ उन्हीं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रमोशन हो सकता है जो नियमित कर्मचारी हैं।
Irregularity in promotion of employees: शिक्षा महकमे में तैनात टी-संवर्ग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सहायक ग्रेेड तीन के पद पर प्रमोट कर दिया गया। नियम कहता है कि सिर्फ उन्हीं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रमोशन हो सकता है जो नियमित कर्मचारी हैं। लेकिन शिक्षा महकमे ने 20 ऐसे कर्मचारियों को प्रमोट कर दिया जो नियमित नहीं थे। यानी कार्यभारित आकस्मिक निधि सेवा के अंतर्गत काम कर रहे थे।