scriptJewelry and cash worth lakhs of rupees | किराना व्यापारी के यहां से लाखों रुपए के गहने व नकदी पार | Patrika News

किराना व्यापारी के यहां से लाखों रुपए के गहने व नकदी पार

locationजगदलपुरPublished: Sep 22, 2022 09:33:19 pm

Submitted by:

Rajeev Vishwakarma

चोरी की घटना, रात में घर की खुली खिड़की से दाखिल हुए चोर, परिजन सो रहे थे किसी को नहीं लगी खबर, नगदी 1 लाख 60 हजार, 10 तोला सोना व 70 तोला के करीब चांदी व एक एंड्राइड मोबाइल को पार किया।

वो खिड़की जहां से चोरों वे घर में प्रवेश किया
वो खिड़की जहां से चोरों वे घर में प्रवेश किया
सुकमा . सुकमा जिला मुख्यालय स्थित मेन रोड में साप्ताहिक बाजार मार्ग के किराना व्यापारी हरिश्चंद्र के घर में बीते रात अज्ञात चोरों ने घर पर घुसकर कीमती ज्वेलरी और नगदी पर हाथ साफ कर दिए। इस पूरे घटना की जानकारी परिजनों को सुबह लगी। जिसके बाद इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है। इधर पुलिस ने सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के मुख्य मार्ग पर शातिर चोरों ने घर के अंदर खिड़की से दाखिल होकर बड़ी घटना को अंजाम दिया। दूसरे मंजिल के रूम में लगी खिड़की रात में बंद नहीं की गई और खिड़की खुली हुई थी और इस खिड़की में ग्रील भी नहीं लगा है। यह खिड़की मेन रोड से सीधे देखा जा सकता है, जिसका चोरों ने फायदा उठाते हुए बाजू में निर्माणाधीन घर के दिवाल सहारे घर के अंदर दाखिल हुए। और जैसे ही खिड़की से कमरा दाखिल हुए, वही पूजा का कमरा था, इसी कमरे में अटेची और नगदी पैसा रखा हुआ था इसकी बाजू वाले कमरे में मोबाइल चार्ज पर लगा था। इन दोनों रूम में कोई सोया भी नहीं था। चोरों ने इन सामानों को साफ कर घर से करीब 20 से 25 मीटर दूर लेकर चले गए। जहां चोरों ने अटेची से ज्वेलरी निकालकर अटेची और समान को वहीं छोड़ दिया व नगदी पैसे निकलने के बाद थैला को कुछ दूर पर फेंक दिया। इधर सुबह 6 बजे घर वालों को जानकारी लगते ही करीब 7 बजे पुलिस को इसकी सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की। इधर किराना व्यापारी के घर सहित आसपास के घरों में लगा सीसीटीवी कैमरा बंद पड़ा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.