scriptदिवाली से पहले शुरू हुई खरीफ फसल की कटाई | Kharif crop harvesting started before Diwali | Patrika News
जगदलपुर

दिवाली से पहले शुरू हुई खरीफ फसल की कटाई

दिवाली से पहले 70 फीसदी धान की कटाई होने की संभावना

जगदलपुरOct 12, 2019 / 07:05 pm

Manish Sahu

दिवाली से पहले शुरू हुई खरीफ फसल की कटाई

दिवाली से पहले शुरू हुई खरीफ फसल की कटाई

जगदलपुर. दिवाली से पहले ही जिले में धान के खरीफ फसल की कटाई शुरू हो गई हैं। लोहांडीगुड़ा ब्लॉक के ग्राम मटनार में किसानों धान की कटाई की जा रही है। इतना ही नहीं जिले के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में मिंजाई भी शुरू हो गई है। वहीं दिवाली से पहले ही धान खरीदी भी शुरू हो जाएगी। ऐसे में दिवाली मानाने किसानों को रुपए भी मिल जाएगा।
किसानों ने बताया कि दिवाली से पहले 70 फीसदी धान की कटाई होने की संभावना है। वहीं बिगड़ते मौसम की वजह से किसान चिंतीत है। इन दिनों रोजाना बारिश हो रही है। ऐसे में कटाई कर रखे गए धान खराब हो सकती है। वहीं कुछ किसान मौसम की वजह से कटाई शुरू नहीं कर रहे हैं। अभी खेत की मिट्टी भी गिला है। ऐसे में की कटाई की गई फसल को लाने के लिए गाड़ी खेत तक नहीं जा पाएगी, जो किसानों के लिए मुसीबत बनी हुई है।

Hindi News / Jagdalpur / दिवाली से पहले शुरू हुई खरीफ फसल की कटाई

ट्रेंडिंग वीडियो